लखनऊ में दूषित पानी से 37 लोग बीमार, मासूम समेत दो की मौत, मेयर व DM ने निरीक्षण कर कही ये बातें

दूषित पानी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हजरतगंज के बालू अड्डा क्षेत्र में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिविल अस्पताल में अब तक 37 मरीज भर्ती हुए, जबकि दो लोगों कि मौत हो चुकी है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कुछ का इलाज चल रहा फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन और नगर निगम की नींद टूटी है। अब इस इलाके की पूरी पाइपलाइन बदलने का काम किया जा रहा है। वहीं, लोगों के बीमार होने से नाराज यहां के निवासियों ने जमकर नारेबाजी और अधिकारियों का घेराव भी किया।

वहीं बुधवार को मेयर संयुक्ता भाटिया, डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी पहुंचे।

आज क्षेत्र से पानी के सैंपल लिए गए। मौके पर पहुंची मेयर संयुक्ता भाटिया ने उन दो परिवारों से भी मुलाकात की जिनके घर में इस पानी की वजह से मौत हुई है। असगर अली के एक साल से भी छोटे पोते की मौत हुई है तो एक परिवार में उनके कानपुर से आये 16 साल के रिश्तेदार की भी मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदा, बच्चों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

संयुक्त भाटिया ने सभी से मिलकर अफसोस जताया और क्षेत्र में किये जा रहे काम का जायजा लिया। साथ ही मेयर ने कहा जो भी दोषी होगी कड़ी कार्रवाई करेंगे। मेयर ने बताया यहां सीवर में ही पाइप लाइन गयी हुई थी। इसे अलग किया जा रहा है नई लाइन बिछाई जा रही है। इसके अलावा पूरे लखनऊ में जहां भी पानी की समस्या है या सीवर में पाइप लाइन गयी है उसे सही करने को कहा गया है।

इसके अलावा मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देने के साथ ही नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए कहा है। प्रति 100 घर पर एक आशा बहु को सतत मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया है। ये प्रतिदिन हर घर का भृमण कर हाल चाल लेंगी। प्रतिदिन ओआरएस के निशुल्क पैकेट, क्लोरीन की टेबलेट और विटामिन सी टेबलेट का वितरण करेंगी। अगले 10 दिन तक यह मेडिकल मॉनिटरिंग की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मोबाइल में दिखाया कि मार्च से लगातार यहां की समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों से शिकायत कर रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. एससी सुन्द्रियाल ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या देख वार्ड और बेड बढ़ाये गए हैं। फिलहाल इलाज और जांच में ये सामने आया है कि लोग अलग-अलग परिवार से हैं और सोर्स ऑफ इन्फेक्शन अलग-अलग है। ऐसे में पानी दूषित होना कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें- T.B. हॉस्पिटल में औचक निरीक्षण के DM लखनऊ को मिलीं ढेरों कमी, नोटिस जारी कर दिए ये निर्देश