लखनऊ DM का आदेश, दुर्गा नवमी पर खुलें रहेंगे सभी बैंक

दुर्गा नवमी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जनता की सहूलियत के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक अहम आदेश जारी किया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रविवार यानी 25 अक्टूबर को सभी बैंक खुले रहेंगे, जहां सरकारी लेन-देन का काम होगा।

डीएम के आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैंकों और निकाय में लंबित काम को रविवार को भी निस्तारित करना होगा। साथ ही ये भी कहा कि, जो बैंक आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इस दौरान वेतन और पेंशन निकालने वालों को परेशानी न हो इसके लिए बैंकों का राम नवमी का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्‍यक्ष का भी कार्यभार

दरअसल मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों और गरीब लाभार्थियों के हित को ध्यान रख नया फरमान जारी किया है। इस बार दुर्गा नवमी की छुट्टी के दिन भी किसानों और गरीब लाभार्थियों तक पैसा पहुंचाने के लिए कोषागार और बैंक खुले रहेंगे और जो मामले निस्तारित हो चुके हैं उनका ऋण जरूरतमंदों तक वितरित करवाना होगा। इसमें लापरवाही मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोग अपनी बैंक शाखाओं से नकद लेनदेन, आरटीजीएस, एनइएफटी कर सकेंगे। मालूम हो कि कोरोना वायरस की आपदा के चलते घोषित राहत पैकेज की राशि खातों में आने के बाद बैंकों में भीड़ बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स व बाजार में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए DM लखनऊ ने जारी किए ये आदेश, अब बिना मास्‍क नहीं मिलेगा सामान, अन्‍य नियम भी पड़ेगा मानना