इस वजह से भाजपा सांसद ने विधायक के सिर पर की जूते की बरसात, विधायक ने भी लगाएं तमाचे, देखें वीडियो

जूतों की बरसात

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले में बुधवार को एक बैठक के दौरान शर्मनाक घटना हो गयी। यहां प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की मौजूदगी में संतकबीरनगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के मेंहदावल सीट से विधायक राकेश सिंह बघेल के सिर पर जूतों की बरसात कर दी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री, मीडिया, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदी में हुई इस घटना को रोकने की आशुतोष टंडन ने कोशिश की, लेकिन सारी मर्यादा भूले भाजपा सांसद और विधायक ने पहले आपस में अपशब्‍दों की बौछार की और फिर भाजपा विधायक के जूते निकाल कर मारने की बात से तमतमाएं सांसद ने उनके ही सिर पर जूते बरसा दिए।

सांसद की ओर से हुए हमले से संभले विधायक ने भी कुर्सी छोड़ते हुए सांसद को तमाचे लगाएं। हालांकि बात और आगे बढ़ती तभी मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने दोनों को अलग किया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने के साथ ही वॉयरल कर दिया है। दूसरी ओर संतकबीरनगर में विधायक के समर्थकों में रोष व्‍याप्‍त है।

कूड़े से पटे तालाब में ड्राइवर सहित एकाएक डूब गया पूरा रोबोट, नगर निगम की लापरवाही व संवदेनहीनता से भड़की जनता, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि आज आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक थी। जिसमें सांसद शरद त्रिपाठी ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एके दूबे से कहा कि करमैनी-बेलौली बंधे की मरम्मत कार्य का शिलान्यास कल हुआ। इसमें केवल विधायक का ही नाम क्यों है, क्या सांसद का नाम नहीं रह सकता, यह किस गाइडलाइन में है, मुझे बताएं। इस पर एक्सईएन ने कहाकि गलती हो गई, सुधार कर दिया जाएगा।

तभी विधायक राकेश सिंह बघेल ने हस्‍ताक्षेप करते हुए कहा कि उनसे बात की जाए, लेकिन सांसद ने कहा कि आप इंजीनियर नहीं है आपसे क्‍यों बात की जाए, जिसके बाद बात आगे बढ़ गयी, हालांकि इस दौरान आशुतोष टंडन ने सांसद व विधायक को समझाने की कई बार कोशिश की लेकिन कोई नहीं माना। हंगामें और मारपीट के बाद बैठक को स्‍थागित कर दिया गया है।

थाई स्‍पॉ के नाम पर गोमतीनगर में जिस्मफरोशी, सात युवतियों के साथ अधेड़ गिरफ्तार, देखें वीडियो

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने इस पूरे मामले को अशोभनीय एवं अत्यंत अमर्यादित आचरण वाला बताया है। उन्‍होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद शरद त्रिपाठी एवं विधायक राकेश सिंह बघेल को तत्काल लखनऊ बुलाया है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: अखिलेश के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, UP में गठबंधन को लेकर भी कर दिया ये ऐलान