आरयू वेब टीम। मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाया। इस दौरान मोदी सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री ने देश में बेरोजगारी को लेकर विवादित बयान दिया है। संतोष गंगवार ने कहा है कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है।
यह भी पढ़ें- सीएम ने कहा एक लाख 37 हजार शिक्षक भर्ती के लिए नहीं है योग्य लोग, कांग्रेस ने बताया शिक्षित बेरोजगारों का अपमान
वहीं आर्थिक मंदी के इस दौर में संतोष गंगवार से जब देश में बेरोजगारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’देश में रोजगार की कोई समस्या नहीं है, जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘’देश में आर्थिक मंदी की बात तो समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी की नहीं।’’
यह भी पढ़ें- योग्यतानुसार पद मांगने एनेक्सी पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, मुकदमा भी दर्ज
डर रहे अखिलेश
इतना ही नहीं उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा की अखिलेश जी डर रहे है, लेकिन हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा की मैं तो रामपुर की जनता के लिए भी कहूंगा की उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुनकर भेजा ये उनके लिए भी दुर्भाग्य की बात है।