आजम खान ने कहा, ‘सच बोलने के लिए चाहिए हिम्मत, भाजपा से नहीं बोला जाता,

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देशभर में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग पूरी हो गई। वहीं राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग कर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने कहा कि ये मतदान गुप्त होता है अगर क्रास वोटिंग हुई है तो इसको मैं मुनासिब नही मानता हूं। आजम ने कहा कि भाजपा ने क्यों व्हिप जारी किया है। भाजपा से सच नहीं बोला जाता, सच बोलने के लिए हिम्मत चाहिए। आजम खान ने कहा यदि लड़ाई कांटे की होती तब विपक्ष में एकजुटता होती।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग पूरी, आठ सांसदों ने नहीं किया मतदान, क्रॉस वोटिंग भी हुई

इस दौरान सपा नेता ने ओम प्रकाश राजभर के बयान पर भी जबाव देते हुए कहा कि मैं तो पार्टी का सिर्फ एक वर्कर हूं, ओम प्रकाश राजभर से कोई नाराजगी नहीं है किसको रहना है नहीं रहना है। उनके साथ हम जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं। रूलिंग पार्टी में सभी लोग संतुष्ट नहीं होंगे हालात ऐसे हैं कि असंतुष्ट भी होंगे तो वह जाहिर नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का अखिलेश को लेटर, नेताजी को ISIS का एजेंट बताने वाले यशवंत सिन्हा को समर्थन कर मजाक बनकर रह गई सपा