#CAA: CM योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा, लक्ष्मीबाई ने भी अंग्रेजों के खिलाफ संभाली थी लड़ाई की कमान

हर जिला जमकर अपराध

आरयू ब्‍यूरो, कन्‍नौज/छिबरामऊ। नागरिकता संशोध कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के संबंध में सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा दिए गए बयान के बाद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उनपर हमला बोला है। गुरुवार को कन्‍नौज के छिबरामऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचें अखिलेश ने कहा, हिंदू समाज में साधु-संतो का सम्मान होता है। संत की भाषा और भावना उसी के अनुसार होनी चाहिए, लेकिन उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की भाषा ठोक दो, बदला लेंगे जैसी शोभा नहीं देती है। सीएए के विरोध में शाहीनबाग और अन्य स्थानों पर महिलाओं के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री की टिप्पणियां आपत्तिजनक हैं।

यूपी के पूर्व सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सीएम योगी को मालूम होना चाहिए कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने भी आत्मसम्मान के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की कमान संभाली थी। विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाएं भी अपने आत्मसम्मान के लिए मैदान में उतरी है।

यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में वाराणसी के बेनियाबाग में प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने खदेड़ा

अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा के नेता लगातार महिला विरोधी बयान देते रहे हैं। वैसे भी उत्तर प्रदेश में महिला अपराध बढ़े हैं। बच्चियां तक भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है। समाजवादी सरकार में 1090 वूमेन पावर सेवा थी, उसे पंगु बना दिया गया है। कानून-व्यवस्था चौपट है। हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। योगी सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और सपा सरकार में पुलिस तंत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूपी डायल 100 सेवा दी गई थी, जिसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ें- #CAA: प्रियंका का इशारा, BSP-भाजपा एक, मायावती पर तंज कसते हुए कहा, जो घर से नहीं निकलें गृह मंत्री उन्‍हें दे रहें चुनौती

सपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि भाजपा को देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं है। वैश्विक स्तर पर हर सर्वेक्षण में देश नीचे जा रहा, मंहगाई बेलगाम है, किसान आत्महत्याएं कर रहें, नौजवान बेरोजगारी से अवसाद में आकर फांसी लगा रहे हैं, जीएसटी-नोटबंदी से व्यापार धंधा चौपट है। इन सबके बावजूद भाजपा के पास गिनाने को अपना कोई काम नहीं है। समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना गिनाते हुए उसने तीन साल काट दिए हैं।