विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, इसलिए CAA पर फैला रहा भ्रम: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा
सीएए समर्थन रैली को संबोधित करते जेपी नड्डा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/आगरा। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद गुरुवार को जेपी नड्डा अपने पहले दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे। इस दौरान नड्डा ने आगरा में नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”आजकल बड़े-बड़े दलित नेता सीएए का विरोध कर रहे हैं। उनको मालूम नहीं है कि जो लोग भारत में आए हैं उनमें 70 प्रतिशत दलित हैं, जिनको भारत में रहने का अधिकार दिया है, उनको नागरिकता दी है।”

वहीं भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, दलित नेता और कांग्रेस पार्टी कुछ भी सीएए के बारे में नहीं जानती है, सिर्फ भ्रम फैला रही है। इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है, इनको समझ में आ गया है कि देश बदल चुका है, मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए नड्डा ने कहा कि लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। आजादी के बाद जो निर्णयों हुए, उससे भारत को बहुत नुकसान हुआ। जो काम 70 वर्षों से लटके थे, मोदी सरकार ने उन्हें आठ महीने में पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CAA: अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें…, अखिलेश यादव ज्‍यादा न ही बोले तो अच्‍छा”

नड्डा ने चैलेंज देते हुए कहा कि सीएए पर राहुल गांधी दस लाइन बोल दें और बताएं कि उसमें क्या है, तो मैं उन्हें मान जाऊं। जो लोग कानून जानते नहीं है, उन्हें क्या मालूम होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में उपद्रव हुआ, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने निंदा नहीं की, बल्कि हिंसा फैलाने का काम किया।

इतना ही नहीं नड्डा आगे बोले, कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान की भाषा में बयान दिए। राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जो बयान दिया था, पाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र में तकरीर के दौर पेश किया था। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इस कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी जाएगी। सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। जिन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, वो सीएए पर लोगों भड़का रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”जो लोग धर्म के आधार पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताणित हुए, जो बहू-बेटियां की इज्जत बचाने के लिए देश में आएं और जो लोग 31 दिसंबर, 2014 से पहले देश में पहुंचे, उनको मोदी जी ने भारत की नागरिकता देना तय किया है।” बता दें कि कानून के समर्थन में जनमत बनाने के भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके साथ रैली में शिरकत की

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले अमित शाह, जिसे जितना विरोध करना है करे, CAA नहीं लिया जाएगा वापस