यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवपाल की पार्टी, कहा बेइज्‍जती की भी होती है हद

शिवपाल की पार्टी
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता, 

बागपत। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने के बाद शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। बागपत में उन्‍होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

आज मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के उपेक्षित, अपमानित और जो लोग हाशिए पर हैं, उन्हें एकजुट करने के साथ ही सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर वो आगामी चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- मुलायम के बाद छलका शिवपाल का दर्द, कहा डेढ़ साल से कर रहा हूं इंतजार

बड़ी संख्‍या में साथ है लोग हमारे

शिवपाल ने बताया कि आज बागपत जनपद पहुंचे। यहां, जो माहौल हमें मिल रहा है,  उससे साफ है कि लोगों में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने आगे कहा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों से मिलकर आगे बढ़ेंगे। इसी तरह पदाधिकारी गांव-गांव में घूमकर लोगों से मिलेंगे। उन्‍होंने यह दावा भी किया कि सेक्युलर मोर्चे के बिना कोई भी पार्टी सरकार नही बना पाएगी। सेक्युलर मोर्चे का सफर शुरू हो चुका है। अब वो रुकने वाला नही है।

यह भी पढ़ें- कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे मुलायम, शिवपाल और आजम, अखिलेश को मिली ये जिम्‍मेदारियां

बहुत की परिवार जोड़ने की कोशिश, लेकिन…

इस दौरान समाजवादी पार्टी पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि नेताजी के साथ मिलकर पार्टी बनाई थी। अब इसके टूटने का दुख है। उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि परिवार को जोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन, बेइज्जती की हद होती है।

यह भी पढ़ें- शिवपाल के समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा बनाने पर बोले अखिलेश, फिर भी बढ़ती रहेगी साइकिल, छात्रसभा को चेताया भी

मोर्चे का उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय एकता और यूपी की किस्‍मत बदलना

साथ ही मोर्चे के गठन पर प्रकाश डालते हुए शिवपाल बोले कि राष्ट्रीय एकता और उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलने के उद्देश्‍य से ही इस सेक्युलर मोर्चे का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- टूटी सपा के एक होने की उम्मीद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम गायब, देखे पूरी लिस्ट

बागपत स्थित बिनोली के दरकावदा गांव में कार्येकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद शिवपाल ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी किसी से मुखालफत नहीं है। वो बस उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्ण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ