शिवपाल के समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा बनाने पर बोले अखिलेश, फिर भी बढ़ती रहेगी साइकिल, छात्रसभा को चेताया भी

आरक्षण समाप्‍त

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुधवार को सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के सेक्‍युलर मोर्चा बनाने का ऐलान करने के बाद अखिलेश यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

पार्टी मुख्‍यालय पर आज पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर सूबे के पूर्व सीएम ने कहा कि ‘मैं भी नाराज हूं, मैं कहां चला जाऊं’। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा, आपको और भी चीजें होती हुई देखने को मिलेंगी, फिर भी सपा की साइकिल बढ़ती रहेगी।

यह भी पढ़ें- अमर सिंह का दावा BJP के शीर्ष नेता से तय था मुलाकात का समय, लेकिन नहीं पहुंचे शिवपाल

वहीं शिवपाल यादव के पीछे सपा के दांव की बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पीछे भाजपा है, ऐसा मैं नहीं कहता, पर आज और कल की बात को देख लें तो शक तो जाएगा ही। सपा आगे बढ़ेगी, चाहे जो भी हो।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, नौकरी के लिए दर-दर भटक रहें नौजवान, भाजपा सरकार ने तोड़ा सपना

छात्रों से कहा भाजपा की चाल से रहें होशियार

वहीं आज पार्टी मुख्‍यालय पर आयोजित समाजवादी छात्रसभा की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने उनको सावधान रहने को कहा है। सपा सुप्रीमो ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाना भाजपा की ताकत है। वे जब भी चाहते हैं कोई फिजूल का मुद्दा उठाकर लोगों का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटा देते हैं। आने वाले समय में राजनीतिक स्थितियां और मुद्दे बदलने जा रहे हैं। आप सभी को किसी भी तरह के झूठे प्रचार के मुकाबले के लिये तैयार रहना चाहिये।

काला झंडा दिखाने पर दुश्‍मन मान लेती है भाजपा

सपा अध्‍यक्ष ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि भाजपा ने नौजवानों को बेरोजगार कर उनका हक और सम्मान तक छीन लिया है। विश्‍वविद्यालयों में शिक्षा के मुद्दे उठाने पर छात्रों को प्रवेश से वंचित करने, जेल भेजने तथा मुकदमों में फंसाने की कार्यवाही भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक आचरण का प्रदर्शन है। काला झंडा दिखाने पर भाजपा सरकार उन्हें अपना दुश्मन मानने लगती है। ऐसी जनविरोधी और छात्र विरोधी भाजपा को अगामी लोकसभा चुनावों में सत्‍ता से बाहर करने के लिए नौजवानों को ऐतिहासिक भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने गठित किया समाजवादी सेक्‍युलर मोर्चा, छोटे दलों व सपा से उपेक्षित लोगों को लाएंगे साथ