सपाईयों को अखिलेश ने चेताया, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की राजनीति में माहिर भाजपा के पास है पैसा और मीडिया

पैसा और मीडिया
युवजन सभा के नेताओं के साथ अखिलेश यादव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा सरकार ने व्यापारियों को सिर्फ ठगने का काम किया है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हुआ है और व्यापारियों की माली हालत बिगड़ी है। बेरोजगारी में वृद्धि हुई है। भाजपा ने जो वादे किए थे उनको न निभाकर उसने लोगों का भरोसा तोड़ा है। विकास करने के बजाय भाजपा ने लोगों को भरमाने, भटकाने का काम किया है। इससे समाज का हर वर्ग परेशान है और ऊबा हुआ है। वह अब अपना निर्णय मतदान के दिन देगा।

ये बातें सोमवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा मुख्‍यालय पर आयोजित व्यापारी समाज के प्रतिनिधियों के एक कार्यक्रम में कही। सपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि व्यापारी समाज काम करना चाहता है, लेकिन  भाजपा सरकार की नीतियों के चलते उसका काम-धंधा सब चौपट हो गया है। भाजपा सरकार में बेरोजगारों की फौज का विस्तार होता जा रहा है। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन कुछ भी समाप्त नहीं हुआ है। साल 1991 में वैश्‍वीकरण के साथ बाजार खोल दिया गया, इससे विश्‍व व्यापार संगठन के दबाव में कई ऐसे निर्णय हुए जो देश के लिए हितकर नहीं थे।

भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार की तमाम कामियां गिनाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की साजिशों से हमें सावधान रहने की जरूरत है, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की राजनीति में भाजपा माहिर है। उसके पास पैसा और मीडिया की ताकत है।

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस दौरान सपा सेे जुड़े व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी कहा कि भाजपा ने उन्हें दिनदहाड़े धोखा दिया हैं। समाजवादी पार्टी और समाजवादी सरकार में ही उनको सम्मान और सुरक्षा हासिल होती रही है। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सब एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनावों में विजयी बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार से किसान-नौजवान त्रस्‍त, दूसरे राज्‍य के अपराधी मान रहें यूपी को सुरक्षित पनाहगाह: अखिलेश

कार्यक्रम के दौरान पवन पाण्डेय, राकेश अग्रवाल, शिव सिंघानिया, अबू बकर, अखिलेश पाल, आलोक गोप वृंदावन, दीपक माहेश्‍वरी, हिमांशु गुप्ता, जुगल अग्रवाल, लक्ष्मीपाल सिंह, माधव भीम, मोहम्‍मद अहसान, मोहम्‍मद तौसीद, मोहम्‍मद रियाज, आलोक अग्रवाल, गौरव जिंदल, आशीष राठी, दीपक माहेश्‍वरी सहित अन्‍य व्‍यापारी व सपा नेता मौजूद रहें।

नौजवानों की है लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी

वहीं आज सपा मुख्‍यालय पर आयोजित समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को भी अखिलेश यादव ने संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि देश और लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी नौजवानों की है। भाजपा ने सत्ता का दुरूपयोग कर पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। उसने जनता से झूठे वादे कर उसे धोखा देने का काम किया हैं। अब लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का कम समय रह गया है। यह चुनाव महत्वपूर्ण है। इसमें समाजवादी युवजनों की जिम्मेदारी है कि वे इस बार भाजपा को हटा कर ही दम लें, इसी में देश का हित है।

सपा-बसपा का गठबंधन ही एकमात्र विकल्प

अखिलेश यादव आगे ने कहा कि भाजपा का एजेंडा देश में नफरत फैलाकर समाज को विभाजित करना है। सपा और बसपा का गठबंधन ही उसका एकमात्र विकल्प है। देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए। नई पीढ़ी ही यह बदलाव ला सकती है। साथ ही उन्‍होंने अपने लोकसभा के नारे ‘एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए‘ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘समाजवादी बूथ रक्षक’ भाजपा के कुप्रचार का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नहीं सपा-बसपा के साथ चुनाव लड़ेगी रालोद: जयंत चौधरी

बैठक में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री बलराम यादव, शाश्‍वत जोशी, निसार खान, तारिक माजिद, अनुराग यादव, मनीष सिंह, राहुल सिंह, इमरान खान, शैलेंद्र वर्मा, सतीश यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, मोहम्‍मद हारून, अनुज जावला, समर बहादुर सिंह, बाबर चौहान, शकील शाह, प्रदीप मिश्रा, एन. संबित दास, रमेश दुबे, प्रवीन सैनी सहित अन्‍य मौजूद रहें। बैठक की अध्‍यक्षता समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने की।