राहुल के गढ़ में गरजे मोदी, मैं कहता हूं गरीबी, भ्रष्‍टाचार दूर करें, वो कहते हैं मोदी को खत्‍म करें

एके 203
जनता का अभिवादन करते पीएम, सीएम व भाजपा के मंत्रीगण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/अमेठी। मैं कहता हूं, आओ मिलकर गरीबी, भ्रष्टाचार, कुपोषण दूर करें। आओ मिलकर देश का विकास करें। वो कहते हैं, आओ मिलकर मोदी को खत्म करें। ये बातें रविवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे गठबंधन पर निशाना साधते हुए कही।

अब ‘मेड इन अमेठी’ होगी एके 203 राइफल

गौरीगंज में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग दुनिया में घूमते-घूमते बताते हैं मेड इन उज्जैन, मेड इन जयपुर, मेड इन जैसलमेर…भाषण करते हैं। उनके भाषण ही रह जाते हैं। ये मोदी है, अब ‘मेड इन अमेठी’ एके 203 राइफल होगी। मोदी ने एके 203 पर बात करते हुए कहा कि आज अमेठी में जो योजना लाया हूं उससे अमेठी जाना जाएगा। दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक एके 203 सीरीज का सबसे नवीन हथियार अमेठी में बनेगा। ये काम रूस के राष्ट्रपति के सहयोग से पूरा हुआ है।

…बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए तरसाया

उन्‍होंने आगे कहा कि आधुनिक राइफल नहीं बनाकर जवानों के साथ अन्याय हुआ है। पहले की सरकार ने बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए तरसाया। 2009 में जैकेट की मांग की गई थी। जैकेट का इंतजार कराने वाले लोग कौन थे, ये सब जानते हैं।

अमेठी में विकास के नाम पर भावनाओं से गया खेला

चर्चित राफेल पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे ये लोग। हमारी सरकार में पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा। राहुल गांधी द्वारा बार-बार राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री पर घोटाला करने के आरोप पर आज मोदी ने कहा कि राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह चुकी है सरकार ने सही सौदा किया, लेकिन ये लोग झूठ बोल रहे हैं। इन्होंने देश की सुरक्षा का ख्याल नहीं किया। ऐसे ही इन लोगों ने अमेठी के लोगों के साथ किया। पीएम मोदी ने कहा अमेठी में विकास के नाम पर लोगो की भावनाओं से खेला गया। युवाओं को रोजगार नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली-कानपुर जोन के ADG व मेरठ, प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़ सहित नौ जिलों के कप्‍तान समेत 15 IPS का हुआ तबादला, देखें लिस्‍ट

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में अटल जी के साथ मैं यहां जनसभा करने आया था। उस समय भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हुई। अमेठी के उत्तम उदाहरण हमारे सबका साथ सबका विकास का। अमेठी में हम भले ही चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन यहां का दिल जीता। साथ ही बोले कि जिन्‍होंने हमे वोट दिया वो भी और जिन्‍होंने वोट नहीं दिया वो भी हमारे हैं।

…हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं

जब हमारे देश की सेना आतंक को कुचलने में जुटी है। ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग सेना का मनोबल तोड़ने में लगे हैं, जिससे दुश्मन के चेहरे खिल रहे हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जिन्‍होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाये थे, वैसे ही अब ये आतंकी ठिकानों पर हुए हवाई हमलों का सबूत मांगने लगे हैं।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस के सहयोग से एके-203 असॉल्ट राइफल निर्माण के लिए फैक्ट्री का शिलान्यास किया। भारत ने रूस के साथ मिलकर भारतीय सेना के लिए 7,50,000 एके 203 राइफल बनाने का करार किया है।

यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे राहुल ने कहा चीन के राष्‍ट्रपति को मोदी झूलाते रहे झूला, डोकलाम-लद्दाख पर हो गया कब्‍जा

इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी आज किया।