दिल्ली में भी 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली में लॉकडाउन
अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। दिल्ली में कोरोना संक्रमण भले ही कमजोर पड़ने लगा हो, लेकिन इससे हो रही मौतों का आंकड़ा अब भी 300 के आसपास बना हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में काफी अच्छे स्तर पर रिकवरी हो रही है। कोरोना भी तेजी से कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अब तक कोरोना से बिगड़े हालातों पर जो काबू पाया वह एक दम से बिगड़ न जाए, इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।

मालूम हो कि कोरोना के कहर के चलते दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। फिलहाल दिल्ली में 17 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन था, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली हाईकोर्ट की सख्‍त टिप्‍पणी, ऑक्सीजन सप्लाई बाधित करने वाले को ‘हम लटका देंगे

वहीं बात की जाए मौतों के आंकड़ों की तो राष्ट्रीय राजधानी चार मई से प्रति दिन 300 से अधिक मौतों की रिपोर्ट कर रही है (दो दिनों को छोड़कर जब 300 से कम रिपोर्ट की गई थी)। एक दिन में सबसे अधिक मौतें तीन मई को हुईं, जब शहर में कुल 448 कोविड रोगियों की मौत हुई थी।

पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली में 2173 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है, पिछले साल की शुरूआत में कोविड महामारी की पहली लहर के बाद से कुल मृत्यु का आंकड़ा 21,244 हो गया है। रोजाना कोविड से संबंधित मौतों को देखते हुए प्रशासन ने तीनों नगर निगमों के तहत श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है।