भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

कोरोना संक्रमण

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। इस बीच जहां राहत की बात ये है कि करीब एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अभी भी लोगों की चिंता बढा रहा है। पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक लोगों की इस संक्रमण ने जान ली है, जबकि इसी अवधी में 3.11 लाख से अधिक नए कोरोना केस मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 4,077 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,70,284 पहुंच गई। वहीं इसी अवधी में 3,11,170 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,84,077 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- COVID-19: भारत सहित 20 देशों से आने वालों पर सऊदी अरब ने लगाया बैन

बता दें कि देश में पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज कोरोना से चार हजार से अधिक लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,  देश में एक बार फिर सक्रिय मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,62,437 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,07,95,335 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं।

रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हो गई है, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 36,18,458 पहुंच गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है।