एक दिन में मिले कोरोना के 15 हजार आठ सौ से अधिक संक्रमित, 68 की गई जान

देश में बढ़ा कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के मामलो में फिलहाल कमी होती नहीं दिख रही है। आज फिर एक दिन में करीब 16 हजार नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि इतने ही समय में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 68 मरीजों की मौत हो गयी है, हालांकि कुछ राहत वाली बात यह है कि आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या में कमी देखी गयी है।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए और 20,018 लोग ठीक हुए। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,19,264 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- एक लाख 35 हजार तक पहुंची कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्‍या, 40 मरीजों की मौत

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामले 4,271 कम होकर 1,19,264 पर आ गए, जो कुल संक्रमण का 0.27 प्रतिशत है।

केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,35,93,112 हो गई है। इसने यह भी कहा कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।