CM योगी ने की यूपी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत, अमृत महोत्सव को लेकर लोगों से की खास अपील

हर घर तिरंगा अभियान

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर यूपी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत कर दी। इसके साथ ही उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रदेशवासियों का आह्वान क‍िया है और इस महोत्सव में जनता से भागीदार बनने की अपील भी की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही पूरे प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हर घर तिरंगा लहराएगा। राज्य सरकार ने आज से 14 और 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है।

इस दौरान तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए। योगी ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई, साथ ही उन्हें अपने घरों, कालोनी, पास-पड़ोस के लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया।

इसी के साथ सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा के प्रिय देश वासियो देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है। आइए, 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर, हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में भागीदार बनें, प्रधानमंत्र के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से जुड़ें। जय हिंद!

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगी छुट्टी, खुले रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और ऑफिस

मुख्‍यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता से अपील की है क‍ि इस अभ‍ियान में अध‍िक से अध‍िक शाम‍िल हों। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के ज्ञात व अज्ञात लोगों को समर्पित है। जिन्होंने न केवल देश को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि पीएम मोदी ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी के अमृत महोसत्व का उद्घाटन किया था। इसी दिन माहात्मा गांधी ने ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत की थी। यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- ‘स्‍वतंत्रता साप्‍ताह’ पर तिरंगा रोशनी से जगमग होंगे लखनऊ के प्रमुख पार्क-चौराहे, संगीत, पेंटिंग प्रतियोगिता व सेल्‍फी प्‍वाइंट के लिए भी एलडीए ने शुरू की तैयारी