…जब सपा की जनसभा में पहुंची प्रियंका गांधी ने कह डाली इतनी बड़ी बात

पेपल लीक
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/ऊंचाहार। रायबरेली में मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं प्रियंका गांधी गुरुवार को सपा की जनसभा में पहुंच गईं। इतना ही नहीं उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। सपा विधायक मनोज पांडेय ने कांग्रेस के समर्थन में ऊंचाहार में यह जनसभा आयोजित की थी। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी को धन्यवाद भी बोला। साथ ही कहा कि मैं बीजेपी को फायदा पहुंचाने से अच्छा मरना पसंद करूंगी।

मीडिया ने बयान को गलत तरीके से किया पेश

उन्होंने कहा कि हम सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए लड़ रहे हैं। जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने अपने उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमने बीजेपी को हराने के लिए ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो उनका वोट काटे उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश से मिले तेजस्‍वी, कहा संघ के एजेंडे पर संविधान से हो रही छेड़छाड़, BJP को हराने के लिए SP-BSP का साथ बताया काफी

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘मैंने साफ कहा था कि कांग्रेस अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है। सभी जगहों पर हमारे प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं बीजेपी को फायदा पहुंचाने से अच्छा मरना पसंद करूंगी। हमने वे प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जो मजबूती से लड़ रहे हैं या फिर बीजेपी का वोट काट रहे हैं। वहीं इस दौरान स्मृति ईरानी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी और रायबरेली जनता बहुत स्वाभिमानी है। ये इनके बहकावे में नहीं आएगी। इस बार दोनों ही सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पलटवार, राहुल जन्‍मजात हैं भारतीय, असल मुद्दों से ध्‍यान भटकाने का किया जा रहा है प्रयास

बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली में प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। यहां पर गठबंधन कांग्रेस का समर्थन कर रहा है। जबकि सोनिया गांधी के खिलाफ पुराने कांग्रेसी दिनेश सिंह बीजेपी से मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी और शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्‍लंघन मामले में दायर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट