आरयू वेब टीम।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी शिकायत पर गृह मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं , लेकिन ‘फर्जी विमर्श ‘ के जरिए बेरोजगारी एवं कृषि संकट जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार करते हुए मीडिया से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं। मोदी जी के पास बेरोजगारी, कृषि संकट और कालेधन के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी की नागरिकता पर उठा सवाल, BJP की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने 15 दिनों में मांगा जवाब
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी सरकार के माध्यम से फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इस पर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है।
यह भी पढ़ें- असम में बोले मोदी, नागरिकता संशोधन बिल’ पर गलत जानकारी फैला रहा विपक्ष
गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है। उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे।