विपक्ष को एकजुट करने में जुटे चंद्रबाबू ने देवेगौड़ा से मुलाकात कर कही ये बातें

विपक्ष को एकजुट
देवेगौड़ा के साथ चंद्रबाबू नायडू व कुमारस्वामी।

आरयू वेब टीम। 

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से उनके घर पर मुलाकात की। इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी शामिल हुए। इस बैठक को 2019 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की पहल के तौर पर भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें

मुलाकात के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया को बताया कि एचडी देवगौड़ा के साथ मेरे अच्छे सबंध हैं। हमें इस देश को बचाने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ आना होगा। साथ ही ‘ उन्होंने मौजूदा दौर के हालात पर बोलते हुए कहा, ‘सीबीआइ मुश्किल में है। कौन जवाबदेह है आरबीआइ पर भी हमला हो रहा है, रेग्युलेटरी बॉडी पर भी खतरा है। ईडी, इनकम टैक्स का इस्तेमाल विपक्षियों पर हमला करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस ने मनाया जश्‍न, जाने किसने क्‍या कहा

वहीं, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुलाकात के बाद देवगौड़ा ने कहा कि एनडीए सरकार में वैधानिक संस्थाएं खतरे में आ गई हैं और इसके खिलाफ सारे सेक्युलर लीडर्स को एकजुट होने की जरूरत है। पूर्व पीएम ने कहा कि कांग्रेस भले ही 17 प्रदेशों में बीजेपी से हार चुकी है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनावों में अच्छा करेगी। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि वह नायडू की इस मुहिम में मदद करे।

बता दें कि पिछले हफ्ते में चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अबदुल्ला से भी मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की जीत पर लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने मनाया जश्‍न