राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, ”मेक इन इंडिया और हेट इन इंडिया नहीं चल सकते साथ मोदी जी”

रामराज गुंडाराज

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत से कुछ वैश्विक ब्रांडों के बाहर के देशों में जाने को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हेट-इन-इंडिया’ और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते हैं। साथ ही देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी से देश में “विनाशकारी बेरोजगारी संकट” पर ध्यान देने कहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते कर कहा कि, “भारत में जो कंपनी काम कर रही थी वो बाहर चले गईं हैं, सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां, 649 डीलरशिप, 84,000 नौकरियां,” उन्होंने आगे कहा कि, “मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते!, इसके बजाय भारत के विनाशकारी बेरोजगारी संकट पर ध्यान केंद्रित करने का समय”

राहुल गांधी ने इसके साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमे दिखाया गया कि किस तरह से सात वैश्विक ब्रांड देश से बाहर चली गई है। राहुल ने तस्वीर के माध्यम से जिन ब्रांड का जिक्र किया है उनमे एक- शेवरले, दो- मैन ट्रक्स, तीन- फिएट, चार- हार्ले डेविडसन, पांच-फोर्ड, छह- डैटसन और सात- यूनाइटेड मोटर्स शामिल है। इस तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है कि देश में कब इन ब्रांडो ने भारत छोड़ने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े सार्वजनिक होने से रोकने वाली रिपोर्ट पर बोले राहुल, मोदी जी न सच बोलते, न देते हैं बोलने

मालूम हो कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि प्रधानमंत्री के ‘मास्टर स्ट्रोक’ की वजह से देश के 45 करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद ही छोड़ दी है। राहुल गांधी नेसेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि 2017 से 2022 के बीच कुल श्रम भागीदारी 46 प्रतिशत से कम होकर 40 फीसदी रह गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान दो करोड़ से ज्यादा श्रमिकों ने काम छोड़ा और सिर्फ नौ फीसदी आबादी को काम मिला।

यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, भाजपा-RSS की नफरत की कीमत चुका रहा हर भारतीय