धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है BJP, मेघालय में चर्चों को दिया करोड़ों का ऑफर: राहुल

मेघालय में BJP
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी मेघालय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्‍होंने आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर मोदी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी रही। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भाजपा ने यहां के चर्चों को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया है। भाजपा चर्च, धर्म और गॉड को खरीदना चाहती है जो घिनौना काम है।

यह भी पढ़ें- मोदी का स्वागत कर राहुल ने पूछा स्विटजरलैंड से लाएं हैं कालाधन

राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी यहां आई और मेघालय के चर्चों को करोड़ों रुपये का ऑफर दिया। इसी तरह से वह सोचती है कि कांग्रेस के विधायकों को भी खरीद कर यहां सरकार बनाई जा सकती है। वो यह भी सोचती है कि वे यहां पर आ सकते हैं और चर्च, धर्म और गॉड को खरीद सकते हैं।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने मेघालय की जनता से कांग्रेस को एक बार फिर सत्ता में लाने की अपील की। इससे पहले शिलांग में राहुल गांधी ने रोड शो किया और इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों से स्वागत किया।

मेघालय में BJP
राहुल का फूलों से स्वागत करते लोग।

यह भी पढ़ें- सेना और जनता का अपमान करने के लिए भागवत को आनी चाहिए शर्म: राहुल

बता दें, मेघालय में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पूर्वोत्तर भारत पर कभी राज करने वाली कांग्रेस पार्टी इन दिनों इलाके में अस्तित्व बचाए रखने के संकट से जूझ रही है। मेघालय चुनाव से कांग्रेस को काफी उम्मीदें हैं। उधर, देश के अन्य हिस्सों की तरह ही मेघालय में भी कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है।

यह भी पढ़ें- अमेठी दौरे पर कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने की जिम्‍मेदारी आपकी