अमेठी दौरे पर कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने की जिम्‍मेदारी आपकी

भाजपा के झूठ
राहुल गांधी को गुलदस्ता देकर स्वागत करते प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद आज पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। राहुल के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी से लेकर अमेठी तक अपने अध्‍यक्ष का जोरदार स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार लखनऊ आएंगे राहुल गांधी, ऐसे किया जाएगा स्‍वागत

वहीं राहुल गांधी ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है। उसे करने में मोदी सरकार को एक साल लग जाता है। इतना ही नहीं उन्‍होंने रायबरेली में सार्वजनिक बैठक करते हुए कहा कि, भाजपा के लोग कांग्रेस के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं।

राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इन झूठों का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी आप सभी की है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी में एक फूडपार्क स्थापित करने का वादा भी किया। अमेठी पहुंचे राहुल ने वहां पर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रार्थना के बाद खिचड़ी दान में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- अब राहुल ने GDP को बताया ‘ग्रॉस डिविसिव पॉलिटिक्स’

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचने पर राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने गुलदस्तों से अपने नेता का स्वागत किया। सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक आराधना मिश्रा मोना, एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व मंत्री रंजीत सिंह जूदेव, अम्मार रिजवी, सत्यदेव त्रिपाठी, बादशाह सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने अपने अध्‍यक्ष का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 113वें स्थापना दिवस पर राहुल ने कहा बीजेपी के झूठ के चलते खतरें में है संविधान