आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कांग्रेस की कमान पूरी तरह से संभालने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंचेंगे। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। वह लखनऊ पहुंचने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद भी अपने नए अध्यक्ष को लेकर सूबे की राजधानी के कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह है। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में पार्टी आलाकमान का भव्य स्वागत करने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने तैयारियां भी कर ली हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि लखनऊ जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं जिला एव शहर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों तथा सभी प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ कंग्रेसजन सुबह ही एयरपोर्ट पहुंचकर राहुल गांधी का सबसे पहले स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का आज से राहुल युग शुरू, जाने पद संभालने के बाद क्या बोले राहुल
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले के अमेठी जाते समय कानपुर रोड, शहीद पथ मोड़, इन्दिरा स्थल (बीमा अस्पताल), पुरानी चुंगी, कृष्णानगर, पिकाडली होटल, अवध हास्पिटल से दाहिने, पकरी का पुल, बंगला बाजार(मजार चौराहा), तेलीबाग एवं तेलीबाग से रायबरेली रोड पर सरदार पटेल डेन्टल कालेज, पीजीआई, मधवगढ़ की बगिया एवं मोहनलालगंज में भी राहुल गांधी का फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा।
ये होंगी तैयारियां
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि फूल-मालाओं से उनके स्वागत का इंतजाम करने के साथ ही रास्ते भर में जगह-जगह तोरणद्वार लगाए जा रहें हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत के लिए चौराहों को तिरंगी झंडियों से सजाया जा रहा है। वहीं अपने लोकप्रिय अध्यक्ष के लिए तमाम कांग्रेस के नेताओं ने रास्ते भर में उनका स्वागत करने के लिए बैनर और पोस्टर भी लगाएं हैं।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से शामिल होंगे ये नेता
वीरेंद्र मदान के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, संजय सिंह, जितिन प्रसाद, अजय कुमार लल्लू, अराधना मिश्रा मोना, दिनेश प्रताप सिंह, दीपक सिंह समेत तमाम अन्य पदाधिकारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।