आरयू ब्यूरो,
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस समर्थकों आज सपना पूरा हो गया राहुल गांधी ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की कमान संभाल ली। इस दौरान राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विरोधियों पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि वह आग लगाते हैं हम बुझाते हैं। प्रधानमंत्री देश को पीछे ले जा रहे हैं।
राहुल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले कि आप युवा हो बुजुर्ग हो हम आपको दिल से प्यार करेंगे। आने वाले समय में हम पार्टी को युवाओं की पार्टी बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी का जो कार्यकर्ता है, जो इस पार्टी की विचारधारा को अपने खून-पसीने से देश के हर गांव, हर शहर पहुंचाता है उसकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें- निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए राहुल, पार्टी मुख्यालय पर जश्न
कांग्रेस की चुनावी हार पर राहुल गांधी ने कहा कि आज वे इसलिए जीत जाते हैं, क्योंकि वे ताकतवर हैं। वो हमपर हमले करते हैं, लेकिन वे हमें केवल हरा सकते हैं। उनका गुस्सा हमें मजबूत बनाता है।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में यह स्थति हो गई है कि खान-पान को लेकर हत्या हो जाती है। नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजनीति लोगों की भलाई के लिए नहीं, बल्कि कुचलने के लिए की जा रही है। वो लोकप्रियता के बल पर नहीं बल्कि ताकत से जीतना चाहते हैं। हम भाजपा को समझाना चाहते हैं कि अगर एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना मुश्किल हो जाता है।
भयंकर शख्स का सामना कर राहुल बने निडर
पार्टी की कमान राहुल को सौंपने के साथ ही सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एक युवा नेतृत्व से पार्टी में नया जोश आएगा। राहुल मेरा बेटा है उसकी तारीफ करना उचित नहीं है, लेकिन राजनीति में आने पर उसने एक ऐसे भयंकर शख्स का सामना किया जिससे वह निडर बन गया है।
इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पति की हत्या कर दी गई और मेरा सहारा छीन लिया गया। मैं राजनीति से दूर रहना चाहती थी, लेकिन हालात ऐसे बने की मुझे इसमें आना पड़ा। मेरे यहां तक कि सफर में कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारे हमसफर और मार्गदर्शक बने।
दस सालों तक हमने एक जिम्मेदार और प्रगतीशील सरकार दी जिसका नेतृत्व डॉ. मनमोहन सिंह ने पूरी ईमानदारी से किया। हमारे सामने चुनौती है। हमारे संवैधानिक मूल्यों पर हमला किया है, हमारी मिली जुली संस्कृति पर वार हो रहा है, लेकिन हम डरने वाले नही हैं यह संघर्ष जारी रहेगा। सत्ता, शोहरत और स्वार्थ हमारा मकसद नहीं है। इस देश के मूल्यों की रक्षा करना हमारा मकसद है।
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आज समर्थकों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। इसके साथ ही बधाई संदेश लिखे हुए तमाम तरह के पोस्टर और होर्डिंग लगाई गयी है। एआईसीसी के दफ्तर के बाहर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता देश के दूसरे राज्यों में भी जश्न मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष बनाएं जाने की मांग पर UP कांग्रेस कमेटी में राहुल गांधी के नाम पर लगी मोहर