गुलाम नबी ने कहा नरेश अग्रवाल ऐसे सूरज जो इधर डूबे तो उधर निकले, सदन में गूंजे ठहाके

नरेश अग्रवाल सूरज
गुलाम नबी आजाद। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

सपा से राज्‍यसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद से नरेश अग्रवाल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, कभी सपा छोड़ने तो कभी अपनी बयानबाजी को लेकर। वहीं अब राज्‍यसभा में विदाई के मौके पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कुछ ऐसी बात कह दी कि नरेश अग्रवाल भी अपनी मुस्‍कुराहट रोक नहीं पाएं।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के पहले ही बयान से सुषमा स्‍वराज नाराज

दरअसल में नरेश अग्रवाल समेत अन्‍य सांसद की विदाई के मौके पर आज विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अग्रवाल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल जी एक ऐसे सूरज हैं जो इधर डूबे, उधर निकले, इधर निकले तो उधर डूबे। गुलाम नबी की इस टिप्‍पणी के बाद सदन में ठहाके लगने लगे। इस दौरान नरेश अग्रवाल भी मुस्‍कुराते रहे। गुलाम नबी ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि जिस पार्टी में वह जा रहे हैं वो पार्टी उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करेगी।

नरेश अग्रवाल ने कहा गलत बयानबाजी के बाद भी पार्टी में शामिल करने के लिए पीएम का धन्‍यवाद

बताते चलें कि आज राज्यसभा से 58 सांसदों की विदाई हो रही है, जिसमे नरेश अग्रवाल भी शामिल हैं। वहीं नरेश अग्रवाल ने कहा कि मेरे अंदर कुछ तो विशेषता होगी जिसकी वजह से मैं यहां पहुंचा हूं। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे गलत बयानों के बाद भी मुझे पार्टी में शामिल किया गया इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें- पहली बार मुख्‍यालय पहुंचे नरेश अग्रवाल ने पूर्व राज्‍य मंत्रियों समेत समर्थकों को भी भाजपा में कराया शामिल

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

इस मौके पर मौजूद रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर सदन ठीक से चलता तो सांसदों को जाते-जाते कुछ बेहतर छोड़कर जाने का मौका मिल गया होता, लेकिन इससे आप लोग वंचित रह गए। इसके लिए विपक्ष ही नहीं दोनों तरफ के सदस्य जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें- नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री पर की जातिसूचक टिप्‍पणी, महासम्‍मेलन में हुआ हंगामा