अमेरिका में एयरपोर्ट पर उतरवाए पाक पीएम के कपड़े

शाहिद खाकान अब्बासी
शाहिद खाकान अब्बासी।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

पाकिस्‍तान और अमेरिका के रिश्‍तें को बिगड़ाने वाली एक खबर आज पाकिस्‍तान से आयी है। पाकिस्‍तानी मीडिया के अनुसार अमेरिका में पाक के पीएम शाहिद खाकान अब्‍बासी के कपड़ें उतरावए गए हैं। ये घटना अमेरिका दौरे पर गए शाहिद खाकान के साथ न्यूयार्क के जेएफके एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजरने के दौरान हुई।

यह भी पढ़ें- बोले PAK के पीएम, भारत से निपटने के लिए तैयार किए कम रेंज वाले परमाणु हथियार

बताते चलें कि वर्तमान समय में अमेरिका तथा पाकिस्तान के रिश्तों के बीच तनाव बना हुआ है, और ऐसे वक्‍त में पाकिस्तानी मीडिया में दिखाई गई तथा सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही फुटेज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक साधारण यात्री की तरह अपना बैग तथा कोट उठाकर न्यूयार्क के जेएफके एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेक से निकलते हुए दिखाया गया है। इन दृश्यों को पाकिस्तानी मीडिया ने ‘भारी शर्मिन्दगी’ करार दिया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान की नई पैंतरेंबाजी, अब कुलभूषण जाधव से उगलवाया भारत के खिलाफ जहर

जियों न्‍यूल ने इस पर कहा कि शाहिद खाकान अब्बासी एक निजी यात्रा के तहत पिछले सप्ताह अमेरिका गए थे, जहां उन्हें अपनी बहन से मुलाकात करनी थी। अब्बासी ने सभी यात्रियों के लिए लागू स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन किया। न्‍यूज का ये भी कहना है कि अब्बासी अपनी सादगी के लिए ही जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका की पाक को चेतावनी, आतंकवाद को खत्‍म करों वर्ना ट्रंप प्रशासन जानता है निपटना

वहीं कई मीडिया रिपोर्टों में अब्बासी की ही आलोचना की गई है। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रप्रमुख होने के लिहाज से एक शर्मिन्दगी-भरी प्रक्रिया का पालन किया, जबकि उनके पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट था। वहीं सोशल मीडिया पर जहां अधिकतर लोग अमेरिका की आलोचना कर रहे है तो वहीं बड़ी संख्‍या में लोग इसके लिए पाकिस्‍तानी पीएम को ही जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।