नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री पर की जातिसूचक टिप्‍पणी, महासम्‍मेलन में हुआ हंगामा

नरेश अग्रवाल
हंगामे से पहले सम्मानित करते वैश्य समाज के लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हजरतगंज के सप्रू मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन के अधिवेशन में आज सपा के वरिष्‍ठ नेता नरेश अग्रवाल के एक बयान पर हंगामा मच गया। कार्यक्रम में पहुंचे नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति सूचक आ‍पत्तिजनक टिप्‍पणी कर दी थी।

जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद साहू समाज के लोगों ने नरेश अग्रवाल का विरोध करने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने वाले नरेश अग्रवाल से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहने के साथ ही लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें- कुलभूषण जाधव पर बयान देकर विवाद में घिरे नरेश अग्रवाल, बैकफुट पर आए

वहीं बाद में नरेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई नेता अगर अपनी जाति नहीं बताता तो जनता उसकी जाति बताती है। हर इंसान की एक जाति होती है, ये कोई नई बात नहीं है। वहीं कार्यक्रम में विरोध होने पर उन्‍होंने विरोध करने वालों को भाजपा से जुड़ा हुआ बताया।

यह भी पढ़ें- विवादित बयान पर केशव मौर्या ने कहा नरेश अग्रवाल को बर्खास्‍त करें सपा