कमल हासन ने कहा रजनीकांत की राजनीत में भगवा, साथ मुश्किल

कमल हासन रजनीकांत

आरयू वेब टीम। 

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े चेहरे राजनीत में उतरने जा रहे हैं। ऐसे में अक्‍सर सवाल उठता रहता है कि ये दो बड़े चेहरे कमल हासन और रजनीकांत एक साथ आएंगे या नहीं। फिलहाल इसका जवाब काफी हद तक अब साफ हो गया है। तमिलनाडु से राजनीतिक कैरियर की शुरूआत करने वाले कमल हासन ने इस बारे में काफी स्‍पष्‍ट बयान दिया है।

करोड़ों दिलों पर आज भी राज करने वाले कमल हासन ने भगवा से परहेज दिखाया है। उन्‍होंने मीडिया से कहा है कि रजनीकांत की राजनीति में भगवा रंग दिखता है और मेरी राजनीति का रंग भगवा नहीं हैं। अगर वह नहीं बदलता है तो मैं रजनीकांत के साथ गठबंधन की संभावना नहीं देखता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन राजनीति अलग चीज है।

यह भी पढ़ें- दक्षिणपंथी विचारधारा वाले को हिंदू आतंकवादी कहना गलत नहीं: कमल हासन

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कहा था कि उन्हें और सुपरस्टार रजनीकांत को इस पर विचार करना होगा कि चुनाव का सामना करने लिए क्या उन दोनों को हाथ मिलाने और गठबंधन करने की जरूरत है। जबकि इस बारे में पूछे जाने पर रजनीकांत ने पत्रकारों से कहा था कि समय ही बताएगा कि क्या वह अपने राजनीतिक सफर में हासन के साथ हाथ मिलाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें- रजनीकांत को स्‍वामी की धमकी, कहा शुरू होने से पहले ही कर दूंगा राजनीत खत्‍म

यहां याद दिलाते चलें कि दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के मेगा स्‍टॉर रजनीकांत ने पिछले साल 31 दिसंबर को राजनीति में कदम रखने की घोषणा की थी। वहीं कमल हासन अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करने वाले हैं और 21 फरवरी से राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे।