रजनीकांत को स्‍वामी की धमकी, कहा शुरू होने से पहले ही कर दूंगा राजनीत खत्‍म

रजनीकांत

आरयू वेब टीम।

सुपरस्‍टार होने के साथ ही चहेतों के बीच भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत ने अभी राजनीत में कदम भी नहीं रखा है कि उन्‍हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है।

जल्‍द ही राजनीत में उतरने की घोषणा कर चुके रजनीकांत को सबसे पहला निशाना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने बनाया है। उन्‍होंने धमकी भरे लहजे में रजनी पर टिप्पणी की है। उनकी टिप्‍पणी के बाद रजनीकांत की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है, लेकिन उनके प्रशंसकों ने फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए स्‍वामी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े- आयोध्‍या मामला: SC ने स्‍वामी से कहा अभी सुनवाई के लिए नहीं है समय

भाजपा के राज्‍यसभा सांसद सुब्रहमण्यम ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि “राजनीति में आने का फैसला रजनीकांत को बहुत भारी पड़ेगा, क्योंकि मैं उनको इस कदर बेनकाब कर दूंगा कि लोगों की नजर में जो उनकी सुपरस्टार की पहचान है वो खत्म हो जाएगी। उन्‍होंने आगे कहा कि रजनीकांत ने कई फाइनेंशियल फ्रॉड किए हैं जिसका मैं जल्द ही खुलासा करूंगा।

यह भी पढ़े- अजमेर दरगाह ब्‍लास्‍ट: स्‍वामी असीमानंद समेत 6 बरी, तीन दोषी करार

बताते चले कि सुपरस्‍टार रजनीकांत जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने की बात कह चुके हैं। उनका कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब तय हो जाएगा, तो वह इस बारे में घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़े- जल्‍लीकट्टू पर अध्‍यादेश लाएगी तमिलनाडु सरकार: पनीरसेल्‍वम