प्रदेश में व्‍याप्‍त अराजकता पर योगी सरकार को देना ही होगा जवाब: अखिलेश

अराजकता
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।, 

प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अराजकता के मसले पर न सिर्फ योगी सरकार पर जमकर हमला बोला बल्कि सपाई को भी मोर्चा खोलने के लिए तैयार रहने को कहा। सपा के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के साथ पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क का कार्यक्रम जोरशोर से चलाएं।

यह भी पढ़े- अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा आप रंग से चाहते हैं लोगों को डराना

उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इसलिए अन्याय का विरोध करने के साथ ही पीड़ितों की मदद करें। सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अराजकता क्यों है, इसका जवाब योगी सरकार को देना ही होगा।

नौकरशाही का बहाना बनाकर अपनी निष्क्रियता छिपा नहीं सकते सीएम

वहीं रविवार को एक कार्यक्रम में योगी आदित्‍यनाथ के अफसरों पर बरसने और उन्‍हें नकारा कहने पर सपा अध्‍यक्ष बोले कि नौकरशाही पर विकास कार्यो में बाधक बनने की बात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपनी सरकार की निष्क्रियता को छिपा नहीं सकते हैं। भाजपा नेताओं द्वारा बयानबाजी के बाद बहानेबाजी अपनाने से जनता को बहकाना अब संभव नही हैं।

यह भी पढ़े-  67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर

विधायक व पूर्व मंत्री पहुंचे सपा कार्यालय

वहीं समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि विधान भवन के सेन्ट्रल हॉल में विपक्षी समानातंर सदन की कार्यवाही के बाद कई विधायकों एवं पूर्व मंत्रियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं के दल ने मिलकर अपनी समस्‍याएं बताने के साथ ही अखिलेश यादव पर पूरा भरोसा जताया।

यह भी पढ़े-  सावधान लेडीज! आपके वॉशरूम पर है LDA इंजीनियरों की तीसरी आंख