टोल प्लॉजा पर नहीं बनेगी VIP लेन, विरोध के बाद बैकफुट पर आई सरकार

टोल प्लॉजा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा राज्य की प्रमुख सड़कों पर स्थित टोल प्लाजा पर वीआईपी लेन बनाए जाने के फैसले पर उठे हंगामे के बाद अब योगी सरकार ने इसे वापस ले लिया है।

 अखिलेश का योगी पर तंज, अब ’मंत्र’ से सरकार करेगी जनता की समस्‍याओं का समाधान

अपर मुख्‍य मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग सदाकान्त ने मीडिया को बताया कि एमपी एमएलए व एमएलसी समेत विभिन्‍न वीआईपी के लिए अलग से अब टोल प्‍लाजा पर कोई लेन नहीं बनाई जाएगी।

यह भी पढ़े- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्‍चर का बढ़े महत्‍व

उन्‍होंने यह भी कहा कि वर्तमान व्‍यवस्‍था की ही तरह वीआईपी लोग भी आम जनता के साथ टोल प्‍लाजा से गुजरेंगे। इसके लिए संशोधित आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी कमिश्‍नर, जिलाधिकारी, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग तथा रीजनल ऑफिसर एनएचएआई को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े- मजदूर दिवस से खत्‍म होगा वीआईपी कल्‍चर, PM मोदी तक नहीं करेंगे लालबत्‍ती का इस्‍तेमाल

बताते चले कि बीती 13 जुलाई को सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए थे कि भीड़ को देखते हुए सभी टोल पर वीआईपी लेन बनाई जाएगी। योगी सरकार के इस फैसले की जानकारी होते ही विरोधी दलों ने इसका जमकर विरोध किया था।

उनका कहना था कि ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीआईपी कल्‍चर खत्‍म करने की बात करते है, वहीं दूसरी ओर योगी सरकार इसको बढ़ावा दे रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है। साथ ही इस मसले पर विधानसभा में भी विपक्ष ने हंगामा किया था। जिसके बाद बैकफुट पर आई सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया।

यह भी पढ़े- ‘भगवा तुष्‍टीकरण’ की नीति त्‍यागकर जनता को इंसाफ दें योगी सरकार: मायावती