अब बिना टोल टैक्‍स दिए एक्‍सप्रेस वे पर फर्राटा भरेंगे सांसद और विधायक, नियमों में हुआ बदलाव

मुफ्त टोल टैक्स
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले लोक सभा, राज्य सभा, उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यों से टोल टैक्स न लेने का फैसला लिया है। अब इन सांसदों और विधायकों के वाहन एक्सप्रेस-वे पर बिना टोल टैक्‍स दिए ही दौड़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्‍चर का बढ़े महत्‍व

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव एमपी अग्रवाल ने ये जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि इसके लिए यूपी एक्सप्रेस-वे (पथकर उद्ग्रहण एवं फीस निर्धारण तथा उसकी वसूली) नियमावली-2010 में संशोधन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- टोल प्लॉजा पर नहीं बनेगी VIP लेन, विरोध के बाद बैकफुट पर आई सरकार

साथ ही उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायमूति, राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय एवं राज्य विधान मण्डल की अधिकारिता रखने वाले पीठासीन अधिकारियों, लोकसभा, राज्यसभा और विधान मण्डल के विरोधी दल के नेता से पहले से ही एक्सप्रेस-वे पथकर नहीं लिया जाता है।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा C130J हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट

वहीं उच्चत्म न्यायालय के न्यायाधीश, राज्य विधान परिषद के सभापति, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मोदी और योगी  सरकार के मंत्रियों से भी टोलटैक्स नहीं लेने की व्यवस्था है। प्रदेश सरकार के सचिव, आयुक्त, राज्य के दौरे पर आए उच्च पदस्थ विदेशी व्यक्ति, सीडी प्रतीक के साथ कार का प्रयोग करने वाले भारत में संस्थापित विदेशी मिशनों के प्रधानों और समस्त राजकीय वाहनों, एम्‍बुलेंस, अग्निशमन के लिए एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स फ्री था।

यह भी पढ़ें- हजारों करोड़ के घोटाले के लिए शुरू हुई मेट्रो और एक्‍सप्रेस-वे: केशव मौर्या