आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विधान परिषद में आज सपा की ओर से पक्ष रखने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे। अखिलेश ने योगी सरकार को घेरते हुए गौ रक्षक, कानून व्यवस्था, गंगा सफाई और एंटी रोमियो अभियान पर सवाल किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के घोषणा पत्र, प्रधानमंत्री की स्पीच और राज्यपाल के अभिभाषण को दिखाते हुए सवाल किया कि इनमे से किसको सही माना जाए। अखिलेश ने गौरक्षा और भगवा करण पर भी निशाना साधा, कहा कि आप लोगों को रंग से डराना चाहते हो।
यह भी पढ़े- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्थगित
वहीं गौरक्षकों पर योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश बोले, आपको तो सिर्फ एक ही जानवर से प्यार है। आप लोगों से सीखकर गौ रक्षकों ने तो लोगों की जान ले ली। हमारे साथ चलिए हम आप को गाय के साथ शेर भी दिखाएंगे। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग समाज के अंदर जहर घोलने का काम करते हैं। गाय बचाना तो बहाना है। आप जहर फैलाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज
इसके अलावा अखिलेश ने एंटी रोमिया अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार बनते ही ये लोग रोमियो के पीछे पड़ गए। उनके नाम पर काफी कुछ कहा गया। बेचारा रोमियो तो शरीफ था। उसने किसी के लिए जान दे दी थी।
उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा कि एक दिन झाड़ू, दो दिन रोमियो और उसके बाद क्या? स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश की समस्या झाड़ू नहीं बल्कि कूड़ा है। अखिलेश यादव ने किसानों का कर्जमाफी और बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सरकार पिछड़ गई है।
यह भी पढ़े- सदन में IAS अफसर की मौत को लेकर हंगामा, घिरी योगी सरकार
वहीं योगी ने विपक्ष के कानून-व्यवस्था के मसले पर सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि 5-10 साल तक शासन करने वाले महज 2 महीने में हिसाब मांग रहे हैं। योगी ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश को भय मुक्त और अपराध मुक्त किया जाएगा।
यह भी पढ़े- योगी सरकार की पारदर्शिता का सबूत है विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण: भाजपा
यदि किसी ने भी गरीब, निरीह, शोषित, वंचित को परेशान करने की कोशिश की तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि उन्होंने अपराधियों और अपराधों पर काबू पाने को लेकर कहा कि पिछले शासन के दौरान 10-12 वर्षों में जो माहौल बना है, उसकी वजह से ये आदतें इतनी जल्दी नहीं छूट रही हैं।