कपिल मिश्रा का आरोप केजरीवाल ने चंदे के नाम पर की अवैध कमाई

चुनाव आयोग
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निकाले विधायक कपिल मिश्रा लगातार सीएम केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं। कपिल ने आज एक बार फिर केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एके ने चंदे के नाम पर अवैध कमाई की है। केजरी ने अपनी अवैध कमाई पर रोक लगने के डर से ही नोटबंदी का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को कॉलर पकड़कर ले जाऊंगा तिहाड़ जेल: कपिल मिश्रा

कपिल ने कहा कि केजरीवाल ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से चंदे के नाम पर अवैध कमाई की है। खासकर उन्होंने ऐसे व्यक्ति के मार्फत काला धन अर्जित किया। उसे केजरीवाल की अगुवाई में आप की पहली बार सरकार बनने के दस दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने कारोबारी मुकेश कुमार को वैट अदा नहीं करने के कारण नोटिस थमा दिया था। उन्‍होंने कहा कि मुकेश ने इस कार्रवाई के बाद ही आप को दो करोड़ रुपए का चंदा दिया था।

यह भी पढ़ें– अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला

मुकेश को कालेधन के घोषित कारोबारियों का मुखौटा बताते हुए कपिल ने कहा कि केजरीवाल और बतौर राजस्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2013 से अब तक कुमार के खिलाफ वैट चोरी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें– कपिल ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा सत्‍येंद्र जैन से लिए थे दो करोड़

उन्होंने एके पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश भर में घूम घूम कर नोटबंदी के फैसले का इतना मुखर विरोध इसीलिए किया, क्योंकि मुख्यमंत्री के लिए कालेधन की उगाही करने वाले उनके सहयोगी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों की छापेमारी से उनको अहसास हो गया था कि अब चंदे के नाम पर काला धन नहीं बटोर पाएंगे।