आरयू ब्यूरो,
नई दिल्ली। पांच दिनों से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर केजरीवाल पर कई संगीन आरोप लगाने के साथ ही कहा कि उन्होंने जनता की पीठ पर छूरा भोंका हैं। कपिल ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से कई चेक व दस्तावेज सबके सामने रखा जिसमें फंडिंग करने वाले लोगों और कंपनियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल को कॉलर पकड़कर जेल ले जाऊंगा। कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पूछने से पहले ही कपिल मिश्रा बेहोश हो गए।
यह भी पढ़े- केजरीवाल ने कहा धृतराष्ट्र बना चुनाव आयोग, दुर्योधन को लाना चाहता है सत्ता में
बेहोश होने से पहले कपिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की जनता से चंदा को लेकर धोखा दिया। केजरीवाल ने नकली कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया है, जिससे कालेधन के सफेद किया गया है। उनके इस काम में केजरीवल के निजी लोग शामिल हैं। उनके धोखाधड़ी के सारे सुबूत को ले जाकर सीबीआई को दूंगा। जिसके जांच में सारा सच बाहर आ जाएगा।
यह भी पढ़े- कपिल ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा सत्येंद्र जैन से लिए थे दो करोड़
कपिल ने नील नाम के व्यक्ति का मीडिया से परिचय कराते हुए बताया कि इन्होंने ही सारी जानकारी और कागज जमा किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2013-14 को पार्टी के एकाउंट में जो पैसा था उसका हिसाब-किताब चुनाव आयोग से छिपाया गया। जो पैसा था उसकी डिटेल भी पार्टी की वेबसाइट पर नहीं दी गई और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी सच छुपाया गया।
यह भी पढ़े- मायावती ने मुसलमानों को कहा था गद्दार, मांगे थे 50 करोड़: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
बर्खास्त मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि एके ने तीन साल बाद आयकर विभाग के नोटिस में चुनाव आयोग को एमाउंट बदलकर जवाब दिया। साथ ही 2015-16 में बैंक में 65 करोड़ से ज्यादा पैसा था, लेकिन चुनाव आयोग को बताया गया 32 करोड़ का हिसाब-किताब।
यह भी पढ़े- अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला
उन्होंने कई कंपनियों और लोगों के नाम लेकर आरोप लगाया कि इनका रिश्ता अरविंद केजरीवाल से हैं, या फिर उनके परिचितों से हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इन सारी बातों की जानकारी थीं। करीब 16 फर्जी कंपनियों से लेन-देन किए गए हैं।
अधिकतर चंदे रात 12 बजे मिलते हैं
प्रोजेक्टर पर डीटेल दिखाते हुए कपिल ने कहा कि अधिकतर चंदे रात के 12 बजे के करीब आए। कुछ ऐसे आदमियों के नाम भी लिए जिनके नाम से चंदा दिया गया है। इनमें कई के खाते उसी एक्सिस बैंक की शाखा से हैं जहां नोटबंदी के दौरान छापा मारा गया था। उन्होंने कहा कि यहां पर कालाधन के सफेद करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि ये फर्जी कंपनियों को बनाने वाले चार्टेड एकाउंटेंट एक है, जिसे ईडी ने गिरफ्तार कर रखा है।
यह भी पढ़े- मायावती का बड़ा फैसला, बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला
भ्रष्टाचार के विरोधी होने का दिखावा करने वाला खुद ही भ्रष्ट
कपिल मिश्रा ने दावा किया कि ये लोग चंदे के लिए हेरफेर करते रहे। कंपनियों ने आम आदमी पार्टी को हवाला का पैसा दिया। उन्होंने पार्टी विधायक नरेश यादव कंपनी का भी जिक्र किया जिसके जरिए कालाधन पार्टी को दिया गया। कपिल ने कई और लोगों के नाम लिए जिन्होंने फर्जीवाड़े के जरिए पार्टी को चंदा दिए।
यह भी पढ़े- बसपा में लौटते ही नसीमुद्दीन पर बरसे पूर्व मंत्री अनीस अहमद, बोले अब पार्टी से जुड़ेंगे मुसलमान
पूर्व मंत्री ने कहा कि सैकड़ों कंपनियों एक ही पते पर बनाई गई हैं। कई कंपनियों को विदेशी कंपनी भी दिखाया गया है। रमेश बेल्लम गोला का भी जिक्र किया जिन्होंने एक करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का पार्टी को दान दिया। उन्होंने कहा कि यह आदमी इतना चंदा देने की इलेजिबिलिटी भी नहीं रखता। यह केवल 2500 रुपये दे सकता था।
यह भी पढ़े- जेठमलानी ने जेटली पर साधा निशाना, कहा फ्री में लड़ेगे केजरीवाल का केस
एक महिला ने 90 लाख रुपये दिए जिसने अभी तक केवल 4000 रुपये का आयकर भरा है। उन्होंने कई ऐसे चेक दिखाए जिन पर कोई नाम नहीं है, उन पर कोई तारीख नहीं है। फिर भी पार्टी के खाते में पैसे आ गए। यह सब एक्सिस बैंक से जुड़े हैं। कई और चेक ऐसे और सामने रखी। योगेश चंद नाम के आदमी का चेक भी दिखाई। उन्होंने 35-35 करोड़ के दो चेक आए। इसका भी हिसाब किताब नहीं दे पाए। ये चेक भी उन्हीं कंपनियों के हैं। इन पर भी तारीख नहीं है।
कपिल ने कहा कि इन सब से यह स्पष्ट है अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट है और देश के साथ गद्दारी की है। अब शाम तक केजरीवाल इस्तीफा देकर जांच का सामना करें। कांफ्रेंस मे पत्रकारों के सवाल-जवाब का दौर शुरू होने से कुछ पहले ही केजरीवाल पर आरोपों की बौछार करने वाले कपिल मिश्रा बेहोश हो गए।उन्हें डॉक्टरों की टीम के पास ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।