केजरीवाल का मोदी से आग्रह, महिलाओं को गाली देने वालों को न करें फॉलो

केजरीवाल का हमला
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम प्रधानमंत्री को घेरा। वुमेंस डे की सभी को बधाई देते हुए नरेंद्र मोदी से उन लोगों को ‘‘फॉलो नहीं करने का आग्रह’’ किया जो महिलाओं को आनलाइन धमकी देते हैं, तथा गाली गलौज करते हैं।

केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘सभी को महिला दिवस की बधाई। इस दिन, मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि उन लोगों को ‘अनफॉलो’ करें जो महिलाओं के साथ बदसलूकी और धमकी देते हैं तथा उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।’’

यह भी पढ़े- घरवालों के ठुकराने के बाद जानें क्‍या होगा सैफुल्‍लाह की लाश का

बता दें कि रामजस कॉलेज में एक विवाद के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के एक पोस्ट के बाद उन्हें ऑनलाइन धमकी दी गयी थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने उन लोगों को ट्विटर पर फॉलो करने के लिए मोदी पर निशाना साधा था, जिन्होंने कथित तौर पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की।

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने केजरीवाल के ट्वीट को फिर से ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने संसद में यही अनुरोध किया गया था। केजरीवाल के इस ट्वीट को रात करीब साढ़े तीन हजार लोगों ने रि ट्वीट किय। इसमें केजरीवल के साथ ही मोदी समर्थक भी शामिल थे।