नींद नहीं आती थी, इलाज से नहीं बनी बात तो महिला ने उठाया यह कदम

महिला ने उठाया यह कदम

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। कुछ लोग सैकड़ों दिक्‍कतों के बाद भी कामयाबी के बुलंदियों को छू लेते है, वहीं कुछ ऐसे भी होते है जो छोटी-छोटी बात पर ऐसा कदम उठा लेते है कि हर कोई आश्‍चर्य में पड़ जाए।

कुछ ऐसी ही घटना गोमतीनगर के जुगौली में सामने आई जहां आज सुबह सिर्फ नींद नहीं आने से परेशान एक विवाहिता ने अपने दो बच्‍चों पति समेत हंसते-खेलते परिवार सहित दुनिया को अलविदा कह दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- Video: तेल, राशन की वसूली के लिए ग्राम प्रधान ने किया परेशान, तो कोटेदार ने जहर खाकर दी जान

जानकारी के अनुसार वन विभाग में संविदा कर्मी सुनील सिंह बड़ी जुगौली में पत्‍नी कंचन देवी, बेटे अभिजीत,(4) बेटी अनुष्‍का,(9) व पिता आरबी लाल के साथ रहते हैं। रोज की तरह भोर में करीब चार बजे लोहिया पार्क टहलने चले गए करीब सात बजे लौटे तो कंचन की दूसरे कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लाश लटक रही थी। घटना से घबड़ाए आरबी लाल ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही बेटे को जगाकर दी तो घर में रोना-पीटना मच गया।

यह भी पढ़े- एड्स से परेशान पति-पत्‍नी ने फांसी लगाकर दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी

आरबी लाल ने बताया कंचन को कुछ समय से नींद नहीं आने की परेशानी थी जिसके बाद निरालानगर के डॉक्‍टर अतुल अग्रवाल के यहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन कोई खास फायदा नहीं होने से वह काफी परेशान रहती थी।

आज सुबह भी जब वह घर से निकल रहे थे, तब भी अंदाजा नहीं था कि सिर्फ नींद नहीं आने की वजह से वह अपना हंसता-खेलता परिवार छोड़कर दुनिया से ही चली जाएगी।

यह भी पढ़े- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान

दूसरी ओर गोमतीनगर इंस्‍पेक्‍टर का कहना था कि कंचन के मायकेवालों ने भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। फिलहाल पुलिस अपने स्‍तर से केस की छानबीन कर रही है।