आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद सरकार बनाने को लेकर जोर आजमाईश और भारतीय जनता पार्टी की सरकार गिरने व कांग्रेस-जेडीएस की जीत पर शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने जश्न मनाया। ढोल नगाड़े की थाप पर झुमने के बाद कांग्रेसियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।
प्रदेश मुख्यालय पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं के जश्न मनाने के दौरान पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कर्नाटक की हार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कुटिल चाल और भाजपा के भ्रष्टाचार की हार है। कर्नाटक की जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है।
यह भी पढें- कर्नाटक उम्मीदवार के खिलाफ स्टिंग वीडियो लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य के ढ़ाई दिन के जोर-जुल्म, लालच और अन्याय के विरूद्ध कांग्रेस और जेडीएस के विधायक डटे रहे, जिसके चलते लोकतंत्र की जीत हुई। वह इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि यह एक ट्रेलर है आने वाले 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की देश में सरकार बनेगी और राहुल जी प्रधानमंत्री बनेंगे।
यह भी पढें- भावुक हुए येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, आखिरकार कर्नाटक में गिरी भाजपा की सरकार
प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की पूरे देश में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा की कर्नाटक में खरीद-फरोख्त के भरोसे सरकार बनाने की कोशिश नाकाम साबित हुई है और देश में सत्य की जीत हुई है। कर्नाटक में भाजपा सरकार के गिरने से यह साफ हो गया है कि गोवा, मणिपुर, मेघालय और बिहार में भी कांग्रेस तथा सहयोगी दलों को सरकार बनाने का मौका मिलेगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधायक अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, डॉ. आरपी त्रिपाठी, अनुसुइया शर्मा, वीरेन्द्र मदान, अमरनाथ अग्रवाल, वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह आजाद, राजेश शुक्ला, बृजेन्द्र सिंह, सुशील दुबे, अमित श्रीवास्तव त्यागी, प्रदीप कनौजिया, मनोज पाठक, सुशीला शर्मा, मेंहदी हसन, एसपी सुदर्शन, अयाज खान ‘अच्छू’, मोहम्मद नासिर, सोमेश सिंह चौहान, प्रतिमा धवन,प्रतिमा वर्मा, शीला मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, प्रभाकर मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
कर्नाटक की जनता को बधाई !@RahulGandhi जी के हौसले और हिम्मत को सलाम !
Country First के कांग्रेस पार्टी के जज़्बे को सलाम !
यहां से जो बात निकली है तो दूर तलक जाएगी !
जय कांग्रेसी ! जय कांग्रेस !
— Raj Babbar (@RajBabbar23) May 19, 2018