कैलिफोर्निया के बार में हुई गोलीबारी, हमलावर समेत 13 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया
घटना के बाद मौके पर जमा सुरक्षाकर्मी व लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

दक्षिण कैलिफोर्निया के एक बार में गोलीबारी हुई है, जिसमें एक हमलावर और एक पुलिस अधिकारी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। हमलावर ने सेमी-ऑटोमेटिक गन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में जख्मी लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है।

कैलिफोर्निया की एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट वेंचुरा कंट्री स्टार ने बताया कि बॉर्डर लाइन बार एंड ग्रिल नाम के पब में बुधवार रात गोलीबारी हुई। वेंटुरा काउंटी शेरिफ कार्यालय के कैप्टन गारो कुरेदजियान ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि बार में कॉलेज के विद्यार्थियों की एक पार्टी चल रही थी और वहां सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के स्कूल में छात्र ने गोली बरसाकर ली 17 की जान, 20 घायल

वहीं एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि बंदूकधारी ने गोलीबारी करने से पहले बार के भीतर स्मोक ग्रेनेड छोड़े। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने एक सुरक्षाकर्मी और एक महिला खजांची को गोली लगते देखा। इस घटना में एक डिप्टी शेरिफ भी घायल हुए हैं।

इसके अलावा वेंचुरा कंट्री के दमकल विभाग ने एक ट्वीट में इसे ‘एक्टिव शूटर इंसिडेंट’ बताया है। वेंचुरा कंट्री स्टार के एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें भी पोस्‍ट की है, जिसमें घटनास्थल पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) के अधिकारी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के चर्च में प्रार्थना के समय गोलीबारी, 26 की मौत, 20 घायल

बताया जा रहा है कि रिपोर्टर उस समय घटनास्थल पर ही मौजूद था। वेंचुरा पोस्ट के रिपोर्टर ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें घटना के बाद कुछ लोगों को भागते देखा गया है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में म्‍युजिक प्रोग्राम के दौरान हमलावरों की फायरिंग में 58 की मौत, 515 घायल, देखें वीडियो