अमेरिका में म्‍युजिक प्रोग्राम के दौरान हमलावरों की फायरिंग में 58 की मौत, 515 घायल, देखें वीडियो

लास वेगास
हमले के बाद कुछ ऐसा था मंजर।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

अमेरिका के लास वेगास में एक बड़ा हमला हुआ है। न्‍यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि 515 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं इस हमले के जिम्‍मेदार एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। जबकि अन्‍य की तलाश चल रही है। समझा जा रहा है कि हमले में कम से कम दो या तीन लोग शामिल थे। फिलहाल स्‍थानीय पुलिस और एजेंसियां मारे गए हमलावर की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

बाद में मिली जानकारी के अनुसार मारे गए हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के रूप में हुई है, जो लास वेगास का ही रहने वाला है। उसके साथ एक महिला भी देखी गई थी, जिसकी भी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस को हमलावर के पास दस बंदूकें होने की भी जानकारी मिली है।

इसके साथ ही खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। आतंकी संगठन के अनुसार हमलावर उसका सदस्‍य था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में अब भारतीय सिख को मारी गोली, हमलावर ने कहा, अपने देश जाओ

स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंडालय बे रिजॉर्ट और केसिनो में म्‍यूजिक फेस्टिवल चल रहा था। स्‍थानीय समय के अनुसार रविवार रात दस बजे फेस्टिवल में मशहूर सिंगर जेसन एल्डीयन परफॉर्मेंस दे रहे थे। हजारों लोगों की भीड़ वहां जमा थी। तभी हमलावरों ने पास के एक होटल की 32वीं मंजिल से लोगों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में कॉन्‍सर्ट के दौरान आतंकी हमला, 19 की मौत 50 घायल

पहले तो लोगों ने समझा आतिशबाजी हो रही है, लेकिन कुछ ही देर में गोलियां लगने से अपने आसपास खून से लथपथ लोगों को जमीन पर गिरते देख वहां भगदड़ मच गई। हर कोई चीखता-चिल्‍लाता हुआ इधर-उधर भागने लगा। हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्‍या में लोग गोलियों का शिकार हो गए।

https://www.youtube.com/watch?v=5vcjWFdDd8g

हमले के बाद लास वेगास के मैक्कैरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया गया। साथ ही एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। पुलिस अभी यह नहीं जान सकी है कि यह कोई आतंकी हमला था या फिर हमलावरों ने अपने पागलपन में लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे का सवाल, क्‍या ट्रंप करेंगे रक्षा