ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में कॉन्‍सर्ट के दौरान आतंकी हमला, 19 की मौत 50 घायल

Britain

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में बीती रात धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य लोग घायल हो गए। धमाका उस समय हुआ जब मैनचेस्‍टर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रांड के पॉप कॉन्सर्ट खत्‍म हुआ।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान की दरगाह में आत्‍मघाती हमला, 40 की मौत

स्‍थानीय पुलिस के अनुसार यह एक आतंकी हमला है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने मीडिया में आए एक बयान में कहा, ‘‘मैनचेस्टर एरिना में विस्फोट की खबरों के बाद पुलिस को बुलाया गया था। हालांकी अब तक 19 लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है।

वहीं एरियाना के प्रवक्ता ने मीडिया को उनके सुरक्षित होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही एरियाना ने दुख प्रकट करते हुए अपने ट्वीटर वॉल पर लिखा कि मैं पूरी तरह से टूट गयी हूं… मैं हृदय की गहराई से माफी मांगती हूं… आई एम सो सो सॉरी… आइ डोंट हैव वर्ड….

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पंजाब एसेंबली के पास आतंकी हमला, SSP समेत 16 की मौत, 60 घायल

वहीं स्‍थानीय पुलिस व एजेंसियां घटना की बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है। इस हमले को आत्‍मघाती हमला माना जा रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से घटनास्थल के अंदर से तेज ‘धमाके’ की आवाज सुनने की बात कही है, तो कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह गुब्बारे के फटने या स्पीकर के फटने की आवाज जैसा था।

बता दें स्‍थानीय समय के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे मैनचेस्‍टर में अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रांड का कॉन्सर्ट चल रहा था। कॉन्‍सर्ट खत्‍म होते ही दूसरी ओर से तेज धमाका हुआ। पुलिस ने मीडिया को बताया कि विस्फोट बाक्स ऑफिस इलाके में हुआ।

यह भी पढ़ें-कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

जारी एक वीडियो फुटेज में आपात सेवा कर्मी खून में लथपथ पीड़तों की मदद करते नजर आ रहे हैं। ब्रिटेन नेटवर्क रेल ने कहा कि मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन पर रेल लाइन को जाम कर दिया गया था, जो कॉन्सर्ट स्थल के पास है।  वहीं इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्‍यम से संवेदना प्रकट की है।