मोदी ने जनता को झूठे सपने दिखाकर सिर्फ भ्रमित किया: गुलाम नबी

कश्मीर जानें की आजादी
गुलाम नबी आजाद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। आज कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर लोकसभा चुनाव की वादा खिलाफी और नोटबंदी की नीतियों के विरोध में जमकर हमला बोला। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने बेरोजगार युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने, विदेश से कालाधन लाने आदि के झूठे सपने दिखाकर जनता को सिर्फ भ्रमित किया। सत्‍ता में आने के बाद प्रधानमंत्री अब अपने वादों को पूरा करना तो दूर उस पर बात भी नहीं करना चाहते।

दूसरी ओर उनके नोटबंदी के फैसले को दुनिया के बीस देशों के बड़ अखबारों ने गलत बताया। दूसरे देश के साथ ही भारत की जनता ने भी इस पर विरोध जताया लेकिन उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। नोटबन्दी के चलते सबसे ज्‍यादा दिक्‍कतें किसान, मजदूर, महिलाओं और छोटे व्यापारियों को उठानी पड़ी है।

नोटबंदी के बाद नरेन्‍द्र मोदी अब हवा में कैशलेस की बात कर रहे, लेकिन अभी तक अमेरिका और यूरोप तक कैशलेस नहीं हो सका है। यूरोप में 67 प्रतिशत और अमेरिका में 50 प्रतिशत से अधिक कैश इस्तेमाल हो रहा है।

गुलाम नबी ने जानकारी दी कि इन्हीं बातों का विरोध करने के लिए 7 जनवरी को प्रदेशभर के मुख्यालयों पर फ्रन्टल संगठनों के साथ मिलकर आन्दोलन किया जायेगा। इसके साथ ही नोटबंदी से बुरी तरह से पीडि़त महिलाएं भी 9 जनवरी को प्रदर्शन करेंगी।

राहुल गांधी की किसान रैली के बाद विरोधी घबराए हुए है: राजबब्‍बर

प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने विधानसभा चुनाव को लेकर बेहतर काम करने का मंत्र देते हुए कहा कि राहुल गांधी की किसान यात्रा के बाद किसानों में जबरदस्‍त उत्साह है, इसे देखकर विरोधी दल घबराए हुए है। लखनऊ की रैली को सफल दिखाने के लिए भाजपा दूसरे प्रदेशों से भीड़ लाई थी। भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा देते हुए इस दौरान अन्‍य प्रदेशों से आने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्‍स भी फ्री कर दिया गया था।

इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. निर्मल खत्री, प्रचार अभियान के चेयरमैन एवं सांसद डॉ. संजय सिंह सांसद पीएल पुनिया, विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, अविनाश पाण्डेय, मीम अफजल, राजाराम पाल, डा. सन्तोष सिंह, भगवती प्रसाद चौधरी, इमरान किदवई, जफर अली नकवी,  रणजीत सिंह जूदेव, रामकृष्ण द्विवेदी, सत्यदेव त्रिपाठी, विवेक कुमार सिंह, अराधना मिश्रा, बंशी पहाड़िया, विपुल माहेश्वरी, सिराज मेंहदी, प्रतिमा सिंह, प्रमोद पाण्डेय, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्‍यक्षता राजबब्‍बर जबकि संचालन फजले मसूद ने किया।