आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान स्थित एक दरगाह में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में करीब 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग सौ लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों के साथ ही घायलों में महिलाओं और बच्चों की भी संख्या अच्छी खासी बताई जा रही है। हमले के लिए 14 साल के बालक को इस्तेमाल करने की बात सामने आई है, हालांकि अभी तक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
पाकिस्तानी मीडिया से आती खबरों के अनुसार ब्लूचिस्तान के लासबेला जिले की मशहूर दरगाह शाह नूरानी में आज ‘धमाल’ नाम से धार्मिक प्रोग्राम चल रहा था। धार्मिक नाच-गाने वाले इस प्रोग्राम में महिलाओं व बच्चों समेत सैकड़ों लोग जुटे थे। इस दौरान एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया।
तेज घमाके के बाद चारों ओर लाशें बिछने के साथ ही चीख-पुकार मच गई। सूचना पाते ही मौके पर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि घटनास्थल के आसपास कोई अस्पताल नहीं होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कत भी आई। ब्लूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज अहमद ने मीडिया को बताया कि घायलों को कराची जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दर्जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।