श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे का सवाल, क्‍या ट्रंप करेंगे रक्षा

उद्धव ठाकरे

आरयू वेब टीम।

कश्‍मीर के अनंतनाग में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों की आलोचनाओं का लगातार शिकार हो रही है, वहीं अब एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर‍ किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि अब हिंदुत्ववादी सरकार होने के बाद भी अमरनाथ यात्रा पर हमले हो रहे हैं। ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि क्या आतंकियों को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उनके बैग में गोमांस नहीं था? पूर्व में रही कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए ठाकरे ने कहा,‘’कांग्रेस के राज में अमरनाथ यात्रा सुरक्षित होती रही, लेकिन अब हिंदुत्ववादी सरकार है और अमरनाथ यात्रा पर हमले हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शिवसेना ने कहा, ‘कल तक गोरक्षा करने वाले हिन्‍दु आज हत्‍यारे बन गए’

मुबई के एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान ठाकरे ने केंद्र सरकार से पूछा कि अब वहां ट्रंप और दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष बंदूक लेकर खड़े रहेंगे क्या? वह इतने पर ही नहीं रूके आगे कहा कि सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष अमरनाथ यात्रा के मार्ग में खड़े होकर कहेंगे कि हम सब एक हैं। ऐसा होगा क्या?

‘आतंकियों से लड़ने के लिए क्‍यों नहीं भेजते गौरक्षक’

देश भर में गौरक्षा और गौमांस रखने के संदेह में हो रही हत्‍या पर भी श्री ठाकरे ने सवाल उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि क्या हमें समझना चाहिए कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता। क्‍यों आप इन गौरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ने के लिए नहीं भेजते हो।

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्‍टरमाइंड था पाक का इस्‍माइल