नोटबंदी: केजरीवाल ने बताया सबसे बड़ा घोटाला, ममता ने कहा तीन दिन में वापस हो फैसल

arvind kejriwal with mamta banerjee

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के बाद देश में फैली अफरा-तफरी के बीच आज दिल्‍ली के सीएम अरविन्‍द केजरीवाल और पश्च्मि बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ही मंच से मोदी सरकार पर जबरदस्‍त हमला बोला। दोनों ने इस दौरान मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

केजरीवाल ने कहा कि अनपढ़ नहीं हूं इनकम टैक्‍स विभाग में कमिश्‍नर था। 500 और हजार के नोट बंद कर दो हजार के नोट लाने से भ्रष्‍टाचार कैसे खत्‍म होगा समझ नहीं पा रहा। यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इसमें आठ लाख करोड़ का घोटाला है। बड़े कारोबारियों और अरबपतियों को 8 लाख करोड़ का कर्ज देने के बाद बैंक खाली हो गए थे। दूसरी ओर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

देश की राजधानी स्थित आजादपुर मंडी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘लोग नोट लेकर परेशान हैं उन्‍हें दवा और बच्‍चों को लिए दूध तक नहीं मिल रहा। कंडाला पोर्ट पर एसीबी द्वारा नए नोटों में रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के बारे में उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचारियों ने नए नोट से रिश्‍वत लेना शुरू कर दिया है। काले धन के खिलाफ अन्‍ना हजारे के समय दो बार अनशन करने की बात पर कहाकि शूगर का मरीज होने के बाद भी मैने दो बार अपनी जान दांव पर लगाई है।

मोदी जी ने जब भी अच्‍छा काम किया हम आगे आए लेकिन काले धन के नाम पर हम उन्‍हें सबसे बड़ा घोटाला नहीं करने देंगे। बैंक खाली होने के बाद मोदी जी ने एक लाख 14 करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। अब जनता को देशभक्ति के नाम पर लाइन में लगवाकर उनका पैसा बैंक में जमा करवा रहे हैं, ताकि बाद में बड़े लोगों का एक बार फिर कर्ज माफ किया जा सके। देश के साथ बहुत बड़ा धोखा हो रहा है। विजय माल्‍य के बारे में कहा कि मोदी जी ने एक रात हवाई जहाज से माल्‍य को लंदन भेज दिया।

ममता बनर्जी ने मंच से कहा कि सरकार ने देश से अच्‍छे दिन का वादा किया था क्‍या यही है, अच्‍छे दिन। लोग क्‍या हीरा खाकर जिंदा रहेंगे। वह देश को बिकने नहीं देंगी। उन्‍होंने सवाल भी उठाया कि क्‍या देश में सभी चोर है। आम आदमी व गरीबों को इस फैसले से सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत उठानी पड़ रही है। देश ने कभी इस तरह का संकट नहीं देखा हैं वह डरेंगी नहीं लड़ेगी। नोटबंदी से परेशान हो रही जनता से उन्‍होंने एक होने की अपील की है। इसके अलावा केन्‍द्र सरकार को तीन दिन के अंदर अपना फैसला वापस लेने का अल्‍टीमेटम भी दिया है