देश से कालेधन का सफाया एजेंडे में सबसे ऊपर: मोदी

भीम ऐप

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के बाद से लगातार विरोधियों के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि देश के अर्थतंत्र से कालेधन व भ्रष्‍टाचार का सफाया करना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसके अलावा देशवासियों को रोजगार के साथ ही स्‍वरोजगार के मौके देने भी उनकी प्राथमिकता है।

पीएम क्‍वालालंपुर में चल रही इकोनोमिक्‍स टाइम्‍स बिजनेस लीडर्स कॉन्‍क्‍लेव 2016 में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बोल रहे थे। उनके साथ मौजूद मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक भी थे। मलेशियाई पीएम ने भी अपने विचार प्रस्‍तुत किए। इसके अलावा दोनों प्रधानमंत्रियों ने खुले मन से एक दूसरे की तारीफ भी की।

नमो ने इस दौरान उम्‍मीद जताई कि अगले साल देश मे जीएसटी लागू हो जाएगा। इसके शुरू होने से अप्रत्‍यक्ष कर प्रणाली पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा सकेगी। आगे कहा कि हम डीजिटल और कैशलेस अर्थव्‍यवस्‍था की ओर बढ़ रहे हैं। एफडीआई को बढ़ावा देने के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए गए है।