NDA के हरिवंश बनें राज्यसभा के उपसभापति, जीत पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

हरविंश बनें राज्यसभा के उपसभापति
जीत की बधाई देते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। 

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज हुए मतदान में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंने विपक्ष की ओर से कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मात दी। हरिवंश के पक्ष में कुल 125 वोट पड़े, जबकि बीके हरिप्रसाद के पक्ष में कुल 105 वोट पड़े। वहीं हरिवंश की जीत पर प्रधानमंत्री समेत तमाम लोगों ने उन्‍हें बधाई दी।

जेडीयू से राज्यसभा के सांसद हरिवंश सिंह की जीत का जैसे ही राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने ऐलान किया उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी सीट पर जाकर बधाई दी और उनकी तारीफ करते हुए बोले कि हरिवंश सिंह कलम के धनी हैं, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काफी बढ़िया काम किया। वह हमेशा से गांव से जुड़े रहे, उन्हें कभी शहर की चकाचौंध नहीं अच्छी लगी। वहीं विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी उन्हें मिलकर जीत की बधाई देने के साथ ही जनता के मुद्दों पर साथ काम करने की अपील की।

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव: जीत के बाद पीएम ने जनता का किया आभार व्‍यक्‍त

बता दें कि राज्यसभा में उपसभापति चुनाव के लिए दो बार वोटिंग हुई। पहली बार में हरिवंश को 115 तो दूसरी बार में 125 वोट मिले। पहली बार कुछ वोट ठीक तरीके से गिनती ना हो पाने के कारण दोबारा वोटिंग हुई। वहीं वोटिंग के दौरान ओडिशा की बीजेडी, तमिलनाडु की एआइएडीएमके और तेलंगाना से टीआरएस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील पर एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह का साथ दिया। ऐसे में विपक्ष की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

गौरतलब है कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया था। 245 सदस्यीय राज्यसभा में इस समय 244 सदस्य हैं, जबकि एक सीट खाली है। मौजूदा 244 सदस्यीय उच्च सदन में उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें- इस वार्ड में भाजपा व कांग्रेस प्रत्‍याशी को बराबर संख्‍या में मिले वोट तो ऐसे हुआ फैसला