हेलीकॉप्‍टर घोटाले में सीबीआई शनिवार तक करेगी पूर्व वायुसेना प्रमुख से पूछताछ

sp tyagi

आरयू ब्‍यूरो

दिल्‍ली। सीबीआई की अपील पर आज अदालत ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्‍यागी समेत उनके वकील गौतम खेतान व रिश्‍तेदार संजीव उर्फ जूली की हिरासत अवधिक बढ़ा दी है। अब सीबीआई तीनों से अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर घोटाले के बारे में शनिवार तक पूछताछ कर सकेगी।

सीबीआई ने आज कोर्ट से कहा कि हेलीकॉप्‍टर घोटाल बहुत ही गंभीर मामला है। इसमे देश के साथ ही विदेशी लोग व कुछ कंपनियां भी शामिल हैं। इसके लिए हमे आरोपितों से लंबी पूछताछ करने के साथ ही आवश्‍यक फैक्‍ट्स भी चाहिए। इसके अभाव में फिलहाल हमारे हाथ बंधे हुए हैं।

सीबीआई ने अदालत को बताया कि बेहद हाईप्रोफाइल इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए उसने इटली, मॉरिशस, स्विटजरलैंड और ब्रिटेन से भी सहायता मांगी है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने हिरासत अवधि को सात दिन बढ़ाने की कोर्ट से अपील की थी, परिणामस्‍वरूप अदालत ने 450 करोड़ रूपये के हेलीकाप्टर सौदा रिश्वत मामले के तीनों आरोपितों कि हिरासत अवधि को बढ़ा दिया।

दूसरी ओर एसपी त्‍यागी के वकील ने सीबीआई की मांग पर विरोध दर्ज करते हुए अदालत से कहा कि सीबीआई देश के अलंकृत युद्ध नायक थे, सीबीआई उनकी छवि धूमिल करना चाहता है। उनके ऊपर सिर्फ अस्‍पष्‍ट आरोप लगे हैं।