अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर का 94 साल की उम्र में निधन, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

जॉर्ज बुश सीनियर
जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

संयुक्‍त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश का शुक्रवार को निधन हो गया। अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जार्ज बुश सीनियर ने 94 साल की अवस्‍था में अंतिम सांस ली है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश के निधन पर अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया भर की तमाम हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें- एकाएक चली गई बॉलीवुड की चांदनी, शोक की लहर, देखें उनका आखिरी वीडियो

उनका जन्‍म 12 जून 1924 को हुआ था। हर्बर्ट वॉकर बुश के शासन में 1991 में अमेरिका ने गल्फ युद्ध जीता था। राष्ट्रपति पद ग्रहण करने से पहले बुश 1981 से 1989 तक अमेरिका के 43वें वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर चुके थे। वो साल 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इसके बाद उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भी अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाला।

यह भी पढ़ें- नहीं रहें दुनिया को ब्लैक होल और बिग बैंग की थ्योरी समझाने वाले स्टीफन हॉकिंग

एचडब्ल्यू बुश की पत्‍नी बारबरा बुश का निधन भी इसी साल अप्रैल में हुआ था। बताया जा रहा है कि पत्‍नी के निधन के एक हफ्ते बाद संक्रमण के चलते उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके कुछ महीनों बाद ही उन्‍होंने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम के निधन पर यूपी में सात दिनों का राजकीय शोक, कल बंद रहेंगे कार्यालय, स्‍कूल व दुकानें

जॉर्ज बुश सीनियर ने शीत युद्ध के अंत तक अमेरिका को चलाने में मदद की। वहीं उनके बेटे व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ट्विटर पर परिवार के प्रवक्‍ता द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करने के लिए दुखी हैं कि 94 अद्भुत वर्षों के बाद हमारे प्रिय पिताजी की मृत्यु हो गई है।’ वह अपने पीछे पांच बच्चों और 17 ग्रैंड चिल्ड्रन को छोड़ गए हैं।