वाशिंगटन में ब्रिज से हाइवे पर गिरी ट्रेन, कई की मौत, 77 घायल

वाशिंगटन में ट्रेन हादसा

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत में आज एक बड़ा हादसा हो गया। टाकोमा सिटी के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रेन ब्रिज से उतर कर हाईवे पर गिरी। इस हादसे में छह लोग के मरने और लगभग 77 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

यह हादसा सुबह करीब 7:40 पर उस समय हुआ जब एमट्रैक ट्रेन नाम की यह तेज रफ्तार ट्रेन अपनी पहली यात्रा पर निकली थी। वाशिंगटन की स्टेट प्रवक्ता ब्रुकी बोआ ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि पांच वाहन, दो ट्रक और कई कारों को ट्रेन ने टक्कर मारी। कुछ बाइकर्स को भी गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रेन में 78 यात्री और 5 क्रू मेंबर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के चर्च में प्रार्थना के समय गोलीबारी, 26 की मौत, 20 घायल

वहीं स्थानीय शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रोयर ने कहा, ‘ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि उन्होंने मरने वालों की संख्या की अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी। टोकोमो स्थित सीएचआइ फ्रांसिस्कैन हेल्थ हेल्थकेयर नेटवर्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पियर्स और थ‌र्स्टन काउंटी के अस्पतालों में 77 लोगों को भर्ती कराया गया।

इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। अमट्रैक के बयान के अनुसार, ट्रेन में करीब 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लोगों ने यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर भी निकाला।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में आतंकी हमले में आठ की मौत, ट्रंप ने कहा ISIS को नहीं देंगे घुसने, मोदी ने की आलोचना