अमेरिका के चर्च में प्रार्थना के समय गोलीबारी, 26 की मौत, 20 घायल

अमेरिकी चर्च में प्रार्थना के समय गोलीबारी

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

अमेरिका को एक बार फिर कथित आतंकी ने अपना निशाना बनाया है। अभी हाल ही में हुई घटनाओं को लोग भूले भी नहीं थे कि टेक्सास के एक चर्च में युवक ने भीषण गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों की जान ले ली। जबकि 20 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हमले के बाद एक्‍शन में आई पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में म्‍युजिक प्रोग्राम के दौरान हमलावरों की फायरिंग में 58 की मौत, 515 घायल, देखें वीडियो

एफबीआई से लेकर स्‍थानीय पुलिस तक हमले की जांच कर रही है। वहीं जापान यात्रा पर गये अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईश्वर सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सास के लोगों का साथ दे। एफबीआई और पुलिस मौके पर है। मैं जापान से घटना पर नजर रखे हुए हूं।

शहर के इतिहास में पहला ऐसा हमला

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैन एंटोनियो से 48 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित सदरलैंड स्प्रिंग्स के चर्च में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। घटनास्थल पर दो एयरलाइफ हेलीकॉप्टर्स भी तैनात हैं, उनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि टेक्सास शहर के इतिहास में इस तरह का हमला पहली बार हुआ है।

यह भी पढ़ें- IS की तबाही के लिए अमेरिका ने अफगानिस्‍तान पर गिराया सबसे बड़ा बम

काला कपड़ा पहनकर आया था गोरा युवक

अमेरिकी मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि करीब 30 वर्षीय गोरा युवक काला कपड़ा पहने दोपहर से थोड़ी देर पहले चर्च में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। अमेरिकी समय के अनुसार हमलावर ने रविवार को चर्च में होने वाले प्रेयर का समय घटना को अंजाम देने के लिए चुना। घटना के समय चर्च में काफी भीड़ थी।

एयरफोर्स का पूव अफसर था हमलावर

इस खतरनाक हमला करने वाले की पहचान बाद में कर ली गई। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर की पहचान 26 वर्षीय डेविन पैट्रीक के रूप में हुई है। वो अमेरिकी वायुसेना का पूर्व अफसर होने के साथ ही बाइबिल टीचर भी रह चुका था। कहा जा रहा है 2014 में अपनी पत्नी और बच्चे को पीटने के आरोप में डेविन को एयरफोर्स से निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में आतंकी हमले में आठ की मौत, ट्रंप ने कहा ISIS को नहीं देंगे घुसने, मोदी ने की आलोचना